Woman Rescued from Human Trafficking in Kishanganj Court Proceedings Initiated देह व्यापार के अड्डे से मुक्त कराई गई महिला का कोर्ट में बयान, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWoman Rescued from Human Trafficking in Kishanganj Court Proceedings Initiated

देह व्यापार के अड्डे से मुक्त कराई गई महिला का कोर्ट में बयान

मुजफ्फरपुर में एक महिला, जो देह व्यापार के अड्डे से मुक्त कराई गई थी, को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। महिला को 16 फरवरी को किशनगंज की अंजू देवी के चंगुल में फंसाया गया था। उसकी मां की शिकायत पर पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
देह व्यापार के अड्डे से मुक्त कराई गई महिला का कोर्ट में बयान

मुजफ्फरपुर, हिप्र। किशनगंज के देह व्यापार के अड्डे से मुक्त कराई गई मुशहरी थाना क्षेत्र की महिला को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्राची आचार्या के कोर्ट में उसका बयान दर्ज हुआ। बयान को सीलबंद कर दिया गया। इससे पता नहीं चला कि उसने कोर्ट के समक्ष क्या कहा।

विदित हो कि 16 फरवरी को पति से मिलने हरियाणा जा रही मुशहरी की महिला देह व्यापार कराने वाली किशनगंज की अंजू देवी के चंगुल में फंस गई। अंजू उसे किशनगंज ले जाकर बंधक बना लिया और देह व्यापार कराने लगी। महिला ने एक दिन अपनी मां को मोबाइल से कॉल कर इसकी जानकारी दी। इस संबंध में महिला की मां ने मुशहरी थाना में प्राथमिकी कराई थी। पुलिस ने किशनगंज में छापेमारी कर महिला को देह व्यापार के अड्डे से मुक्त कराया। वहीं दो धंधेबाज लाडली बेगम व गुड़िया को गिरफ्तार कर लिया। देह व्यापार की मुख्य सरगना अंजू देवी फरार है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जल्द ही कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।