छह बोतल शराब के साथ वैशाली एक्सप्रेस का मैकेनिक गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में, रेल थाना पुलिस ने 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से धीरेंद्र कुमार को छह बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। वह सहरसा के बनमा...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल थाना पुलिस ने गुरुवार दोपहर 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से एक युवक को छह बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पदाधिकारी के बयान पर उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। रेल थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि जांच के दौरान सहरसा के सरखुआ थाना क्षेत्र के बनमा इटाही निवासी धीरेंद्र कुमार को शराब के साथ पकड़ा गया। धीरेंद्र वैशाली एक्सप्रेस में संविदा पर मैकेनिक की नौकरी करता है। सहरसा कैरेज विभाग को इससे अवगत कराया जाएगा। बताया कि पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को मुजफ्फरपुर स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।