रेलवे ट्रैक पर मिला मुखिया के जेठ के बेटे का शव, हत्या की आशंका
नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसंनवादा में किउल-गया रेलखंड पर एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया। घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के समीप की है।

नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसं नवादा में किउल-गया रेलखंड पर एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया। घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के समीप की है। वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर की सूचना पर गुरुवार की रात करीब 12 बजे पुलिस ने बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद किया। शव का सिर व धड़ दोनों अलग-अलग था और रेलवे ट्रैक के दूसरी ओर से बरामद किया गया। शुक्रवार की सुबह युवक के शव की पहचान की गयी। मृतक 19 वर्षीय सोहित कुमार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर पंचायत के गरेड़िया बिगहा गांव के उपेन्द्र चौधरी का बेटा बताया जाता है। मृतक सोहित पंचायत की मुखिया आशो देवी के जेठ (उपेन्द्र चौधरी) का बेटा था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर सदर अस्पताल भेज दिया। कागजी औपचारिकता पूरा करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हत्या कर शव फेंक देने की आशंका परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिये जाने की आशंका जतायी है। हाजीपुर मुखिया पति बौधू चौधरी के मुताबिक उसका भतीजा टेंट हाउस में काम करता था। वह गुरुवार की शाम करीब छह बजे घर से निकला था। परंतु रात में वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रात में उसे खोजने की कोशिश की। परंतु उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने सोचा कि टेंट-पंडाल लगाने रात में कहीं और चला गया होगा। इस बीच तड़के करीब तीन बजे मुखिया पति को पुलिस को कॉल आया। उसे बताया गया कि रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव मिला है। परंतु सुबह शव की पहचान उसके भाई उपेन्द्र चौधरी के द्वितीय पुत्र के रूप में की गयी। जानकारी के मुताबिक युवक के शव का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम के बाद गरेड़िया बिगहा गांव स्थित शमशान घाट पर शुक्रवार को कर दिया गया। घटना से संबंधित कई तरह की चर्चा लोगों की जुबान पर है। कोई हत्या तो कोई आत्महत्या की बात कह रहा है। वहीं पुलिस इसे ट्रेन से कटने से मौत मान रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा में है। समाचार प्रेषण तक मामले से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है। वर्जन स्टेशन मास्टर की सूचना पर शव रेलवे ट्रैक से देर रात बरामद किया गया। सुबह शव की पहचान की गयी। प्रथम दृष्टया ट्रेन से कटने से मौत की आशंका है। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जतायी जा रही है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल सकेगा। ------------- अभिषेक कुमार, अपर थानाध्यक्ष वारिसलीगंज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।