Mysterious Hanging Body Found Near Delwa Railway Station Sparks Panic Among Locals डेलवा स्टेशन के पास पेड़ से लटका मिला युवक का शव, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsMysterious Hanging Body Found Near Delwa Railway Station Sparks Panic Among Locals

डेलवा स्टेशन के पास पेड़ से लटका मिला युवक का शव

रजौली के हरदिया पंचायत के डेलवा रेलवे स्टेशन के पास तालाब के किनारे एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की है। ग्रामीणों का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 26 April 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
डेलवा स्टेशन के पास पेड़ से लटका मिला युवक का शव

रजौली। संवाद सूत्र रजौली थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के डेलवा रेलवे स्टेशन के कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब के पास एक पेड़ पर गर्दन में गमछी से बंधे लटका हुआ एक युवक का शव मिलाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गया। शव देखने के लिए आस-पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए सभी ने शव की पहचान करने लगे लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी है। डेलवा स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। इसकी सूचना थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई है। सूचना मिलने के बाद देर शाम रजौली थाने में पदस्थापित पीएसआई सचिन कुमार को पुलिस बलों के साथ एक टीम डेलवा के लिए रवाना हुई है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि युवक इधर का रहने वाला नहीं है और ना ही रेलवे के निर्माण कार्य में लगे कोई मजदूर है। शव को किसी ने लाकर कोई उसे पेड़ से लटका दिया है। या फिर खुद से आत्महत्या किया है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है पुलिस की जांच में ही या स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही था। पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।