कौआकोल में पुलिस पर हमले में 32 गिरफ्तार, घायल हवलदार रेफर
नवादा/कौआकोल। हिप्र/एसंकौआकोल में पुलिस पर किये गये जानलेवा हमले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 32 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

नवादा/कौआकोल। हिप्र/एसं कौआकोल में पुलिस पर किये गये जानलेवा हमले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 32 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिसबल की मदद से मंगलवार की देर रात टीकोडीह व नेमतुल धमनी गांवों में छापेमारी की गई। गिरफ्तार आरोपितों में वर व वधु दोनों पक्षों के लोग तथा कई महिलाएं भी शामिल हैं। इधर, घटना में गंभीर रूप से घायल जिला पुलिसबल के हवलदार अरुण कुमार राउत को नवादा सदर अस्पताल से आरंभिक उपचार के बाद पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया। राउत कौआकोल थाने में हवलदार के पद पर पदस्थापित हैं। वहीं घटना में घायल जिला पुलिसबल के अन्य जवानों चंदन कुमार, संजय कुमार, अरुण कुमार, ललन कुमार एवं सोनम प्रिया को कौआकोल पीएचसी में आरंभिक इलाज के बाद रिलीज कर दिया गया। घायल सभी जवान डायल 112 व कौआकोल थाने में पदस्थापित हैं। मामला कौआकोल थाना क्षेत्र के टीकोडीह गांव में पुलिस पर हमले से जुड़ा है। घटना में हवलदार समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गये थे। बंधक बनाने की सूचना पर पहुंची थी गश्ती पुलिस बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे पुलिस टीकोडीह गांव पहुंची थी। कौआकोल की गश्ती पुलिस व डायल 112 को गांव में धनबाद के चार लोगों के साथ मारपीट करने व उन्हें बंधक बनाये जाने की सूचना मिली थी। मामला वर-वधु पक्ष के बीच आपसी विवाद से जुड़ा था। पुलिस धनबाद के सभी चार बंधक जिनमें तीन रफीक अंसारी, अलताफ अंसारी, मो. सद्दाम व एक अन्य शामिल थे, को लेकर थाने आ रही थी। इसी बीच वर व वधु दोनों पक्षों के महिला व पुरूषों ने पुलिस पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में गश्ती पुलिस व डायल 112 के पुलिसकर्मी घायल हो गये। इस बीच सूचना पर अतिरिक्त पुलिसबल कौआकोल थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और सभी घायलों व बंधकों को लेकर वहां से कौआकोल पहुंची। धनबाद के तीन रफीक, अलताफ, सद्दाम व नेमतुल धमनी गांव के मो. मोईन अंसारी को पुलिस ने घायलावस्था में इलाज के लिए कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया। वर व वधु पक्ष के बीच था विवाद घटना की पृष्ठभूमि वर व वधु पक्ष के बीच विवाद पर आधारित है। बताया जाता है कि टीकोडीह गांव के मो. तैयब के पुत्र मो.तनवीर की शादी 20 अप्रैल को नेमतुल धमनी गांव के मो. जसीम की बेटी हुई थी। शादी की रात नेमतुल धमनी गांव में दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद मारपीट भी हुई। परंतु ग्रामीणों की पहल पर उस वक्त मामला शांत करा दिया गया। 22 अप्रैल को वधु पक्ष के लोग लड़की की विदाई के लिए टीकोडीह गांव आये थे। इसी दौरान कथित रूप से लड़का पक्ष की ओर से धनबाद के सभी चार लोगों ने लड़की पक्ष वालों के साथ मारपीट की। जिसका गांव के ही कुछ लोगों ने जिनमें लड़की पक्ष के रिश्तेदार भी थे, ने विरोध किया और धनबाद के चारों लोगों को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की। इसी बीच किसी ने डायल 112 को फोन कर दिया। जिस पर डायल 112 व कौआकोल की गश्ती पुलिस टीकोडीह गांव पहुंच गयी। जहां दोनों पक्षों ने धनबाद के लोगों को पुलिस द्वारा छुड़ा कर ले जाने का विरोध किया और पुलिस पर पथराव कर दिया। एसडीपीओ ने लिया जायजा,56 पर प्राथमिकी घटना की सूचना पर मंगलवार की देर रात पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी कौआकोल पहुंचे और घायलों से उनका हाल चाल लिया। साथ ही उन्होंने इस मामले में कौआकोल एसएचओ दीपक कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिये। एसडीपीओ बुधवार को कौआकोल के टीकोडीह गांव पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इधर, इस मामले में 56 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कौआकोल थाने में दर्ज कांड संख्या-160/25 में 36 नामजद व 20 अज्ञात आरोपित हैं। इनके विरुद्ध पुलिस पर जानलेवा हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाये गये हैं। इन्हें किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार किये गये 32 आरोपितों में सकीना प्रवीण पति तैयब अंसारी, मो. मुर्तजा पिता मो. मुस्तफा, मो. गुलफाम पिता मो.नजाम उद्दीन, मो. दानिश पिता मो. मोआइजम अंसारी, मो.हकीम पिता अब्दुल गनी, मो. जसीम पिता मो. हकीम, मो. कमाल उद्दीन पिता मो.जमीर उद्दीन,मो.आनिश इकबाल पिता कमाल उद्दीन, मो. फरहान अख्तर पिता मो. गुफरान अंसारी,मो. असलम पिता मो. असगर,मो. इबराइल पिता इसराइल मरहूम,मो. शमशाद आलम पिता मो. इबराइल, मो. शहजाद आलम पिता मो. इबराइल,मो.इजहार पिता अब्दुल हसन सभी ग्राम टीकोडीह थाना कौआकोल, नवादा, मो. मोकिम मियां पिता उलाफत मियां,मो. तस्लीम पिता मो. मुस्लिम मियां, मोईन अंसारी पिता मो.मंजूर आलम, मो. सहूद पिता मो. मुस्लिम मियां सभी ग्राम नेमतुल धमनी थाना कौआकोल, नवादा,मो. समीर आलम पिता मो. आसिफ आलम, ग्राम भदौनी, नगर थाना नवादा, मो. शहनबाज अंसारी पिता मो. इस्लाम ग्राम पकरीबरावां नवादा, आफताब आलम पिता तैयब अंसारी साकिन थाना रोह, नवादा, मो. रौशन पिता हिदायत मियां, साकिन उतरवारी धमनी थाना कौआकोल, नवादा, अल्ताफ राजा पिता सिर अंसारी अल्ताफ अंसारी पिता मुस्तकीम अंसारी, मो.सद्दाम पिता मो.जाकिर,सफीक अंसारी पिता मो. हनीफ अंसारी,अनवरी खातुन, पति रफीक अंसारी, मुस्तरी बानो पति मुस्ताक अंसारी, साबर खातुन पति हासिम अंसारी, खुशनुमा तरन्नुम पति शेख जलाउद्दीन सभी ग्राम सिजुआ, थाना सिजुआ, जुक्ता , जिला धनबाद (झारखंड)आक्लिमा खातून पति मो. सहूद अंसारी साकिन नेमतुल धमनी थाना कौआकोल जिला नवादा शामिल हैं। वर्जन पुलिस पर हमले के आरोप में 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। घटना में घायल हवलदार का इलाज पावापुरी विम्स में किया जा रहा है। मामला वर व वधु पक्ष के बीच विवाद से जुड़ा है। कुछ लोगों को बंधक बनाने की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी। - महेश चौधरी, पकरीबरावां एसडीपीओ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।