Prashant Kishor Addresses Bihar Voters Promises Employment and Pension Reforms इस बार अपने बच्चों का चेहरा देख वोट दीजिए : प्रशांत किशोर, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPrashant Kishor Addresses Bihar Voters Promises Employment and Pension Reforms

इस बार अपने बच्चों का चेहरा देख वोट दीजिए : प्रशांत किशोर

हिसुआ/नवादा, संसू/नसंजन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 26 April 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
इस बार अपने बच्चों का चेहरा देख वोट दीजिए : प्रशांत किशोर

हिसुआ/नवादा, संसू/नसं जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। इसलिए अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। उन्होंने हिसुआ की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। वह जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत शुक्रवार को एक दिवसीय दौर पर हिसुआ पहुंच जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद नवादा के युवाओं को 10-12 हजार रुपए की नौकरी के लिए घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें बिहार में ही रोजगार मिलेगा। इससे पहले नवादा पहुंचने पर प्रशांत किशोर का पकरीबरावां चौक, बाघी बरडीहा मोड़, रोह मोड़, प्रजातंत्र चौक, भगत सिंह चौक, धर्मशिला मोड़, सद्भावना चौक, हिसुआ मोड़ आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद हिसुआ प्रखंड के एक निजी स्कूल मैदान में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों की जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने नवादा की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके। इस दौरान जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार चुन्नू, प्रवक्ता मसीउद्दीन, कन्हैया कुमार बादल, इंद्रदेव कुशवाहा, गोपाल शंकर, सूरजदेव वर्मा, गायत्री देवी, डॉ. मधुकर कुमार, नरेश चौधरी, रानी पांडेय, अनुज कुमार रावत व अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।