अकबरपुर के कझिया में हुई ओलावृष्टि, उमस का बढ़ा प्रभाव
नवादा जिले में मौसम पूर्वानुमान सही साबित हुआ है। 07 से 11 अप्रैल के बीच हल्की बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई थी। सोमवार को हल्की बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में मौसम पूर्वानुमान सही साबित हुआ है। मौसम पूर्वानुमान में 07 से 11 अप्रैल के बीच जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई थी। सोमवार को अकबरपुर के कझिया में तीसरे पहर हल्की बूंदाबांदी के बीच अचानक से ओलावृष्टि होने लगी। हालांकि यह बहुत देर तक नहीं रही और बहुत तेज गति से नहीं हुई। लेकिन छिटपुट ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गई। इधर, इस कारण मौसम में उमस की मात्रा बढ़ गई और आम जन इससे परेशानी महसूस करने लगे। 36.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 23.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान वाले सोमवार को 55 प्रतिशत तक अधिकतम जबकि 19 प्रतिशत तक न्यनूतम नमी बनी रही। इस हाल में सुबह और शाम को भी नमी बहुत राहत वाली स्थिति नहीं रही जबकि दिन भर तो उमस ने परेशान रखा ही रखा। कृषि मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि मौसमी घटकों एवं प्रदेश में पूर्वी हवा का प्रवाह सक्रिय होने से राज्य में आद्रता में वृद्धि होने से 11 अप्रैल तक जिले एक या दो स्थानों में मेघगर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि एवं सतही हवा की गति झोंको के साथ 40-50 कि.मी. प्रति घंटे रहने की भी संभावना बन रही है। ऐसे में किसानों को अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।