नीतीश को डॉक्टरी देख-रेख की जरूरत, रोहिणी ने कहा- सीएम की सेहत गंभीर चिंता की बात
- नीतीश कुमार के वायरल वीडियो पर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के ट्वीट के बार रोहिणी आचार्या ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री की सेहत पर चिंता जताई है।

सेपक टकरा वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वायरल वीडियो पर बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है। वीडियो में नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान हंसते और हाथ जोड़ते देखे गए। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। राष्ट्रीय जनता दल(राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद सारण लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी और आरजेडी नेत्री रोहिणी आचार्या भी इस मामले में कूद पड़ी हैं। पिता और भाई के ट्वीट के बाद उन्होंने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार की सेहत पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि कुछ तो गड़बड़ है।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए रोहिणी आचार्या ने लिखा है कि मुख्यमंत्री जी की दिमागी सेहत के साथ कुछ तो जरूर गड़बड़ है। राष्ट्रगान के दौरान राष्ट्रगान की मर्यादा के विपरीत किया गया आचरण , सदन में सत्र के दौरान निरंतर किए जाने वाले तरह-तरह के इशारे, दर्जनों दफा सार्वजनिक मंचों पर सरकारी कार्यक्रमों में की गयीं अजीबोगरीब हरकतें , अनेकों अमर्यादित - अभद्र और अश्लील वक्तव्य - बयान , बात-बात पर चीखना-चिल्लाना, उत्तेजित होना, तू-तड़ाक करना, विपक्ष के माननीय विधायकों-विधान पार्षदों, बिहार की पूर्व व् प्रथम महिला मुख्यमंत्री के लिए अनादर सूचक शब्दों का इस्तेमाल। इन सब बातों से से स्पष्ट है बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी की मानसिक स्थिति गंभीर चिंता का विषय है।
रोहिणी ने कहा है कि मुख्मंत्री नीतीश कुमार को तत्काल गहन चिकित्सीय परामर्श और देख- ख की जरूरत है। मर्ज लाइलाज हो जाए इससे पहले समय रहते उचित इलाज हो। यही मुख्यमंत्री जी के साथ - साथ बिहार की सेहत के लिए भी बेहतर है।
इससे पहले लालू यादव और तेजस्वी यादव ने सीएम के वीडियो पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था। लालू यादव ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। उन्होंने सीएम की गतिविधि पर आपत्ति जताते हुए इसे राष्ट्रगान का अपमान बताया था। तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कहा कि कम से कम राष्ट्रगान का अपमान तो मत करिए।