कोई माई का लाल रोक नहीं सकता, तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार; लालू यादव ने फिर भरी हुंकार
पूर्वी चंपारण के दौरे पर पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने एक बार फिर कहा कि तेजस्वी यादव के नेेतृत्व वाली सरकार बनने जा रही है। कोई माई का लाल रोक नहीं सकता है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। कोई माई का लाल सरकार बनने से नहीं रोक सकता। श्री यादव कल्याणपुर से राजद विधायक मनोज कुमार यादव के पिता स्व.कामरेड यमुना यादव की पुण्यतिथि पर कोटवा प्रखंड के जसौली जमुनिया में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आये थे।
इस दौरान उन्होंने सभा को सबोधित करते हुए लोगों से विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का माई-बहन योजना बहुत अच्छी योजना है। उसके संबंध में गांव-गांव तक लोगों को बताना है। उन्होंने पूर्व विधायक स्व.यमुना यादव को महान समाजवादी नेता बताया। अपने संक्षिप्त संबोधन के बाद वे विधायक मनोज कुमार यादव के आवास पर पहुंच पूर्व विधायक स्व.यमुना यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।
राजद सुप्रीमों श्री यादव दोपहर करीब 1 बजे यहां सड़क के रास्ते पहुंचे। उनके आगमन को लेकर राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा था। लंबे समय के बाद क्षेत्र में आये लालू प्रसाद यादव को देखने व सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। लालू यादव इससे पहले भी तेजस्वी को सीएम बनाने की अपील जनता से कर चुके हैं, और अब एक बार फिर तेजस्वी के नेतृत्व वाली सरकार की बात कही है।