ईडी अफसरों ने पूछा- कैसे हैं आप, लालू यादव बोले- ठीक बानी; पूछताछ में क्या-क्या हुआ?
लैंड फॉर जॉब घोटाले में पूछताछ शुरू करने से पहले ईडी के अधिकारियों ने लालू यादव को रिलैक्स होने के लिए कहा। उन्हें चाय-पानी के लिए भी पूछा गया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बुधवार को कथित लैंड फॉर जॉब घोटाले में पूछताछ की। बिहार की राजधानी पटना स्थित ईडी कार्यालय में लालू से करीब 4 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए। आरजेडी सुप्रीमो सुबह करीब 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे। ईडी सूत्रों के अनुसार पूछताछ शुरू होने से पहले अफसरों ने लालू यादव से पूछा कैसे हैं आप, थोड़ा रिलैक्स हो जाइए। पानी, चाय या कॉफी लेंगे? इसका जवाब लालू ने अपने अंदाज में दिया और कहा- ठीक बानी।
पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव सुबह 10. 55 बजे अपनी बड़ी बेटी एवं सांसद मीसा भारती के साथ पटना के गांधी मैदान के समीप ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचे। कार्यालय के गेट पर दोनों ने मीडिया की ओर देखा। फिर, पीछे मुड़कर कार्यालय के अंदर चले गए। उपस्थिति रजिस्टर पर दस्तखत कराने के बाद लालू यादव को एक अलग कमरे में ले जाया गया। बुधवार की पूछताछ में ईडी यह पता करना चाह रही थी कि पहले की पूछताछ में जो जवाब लालू ने दिया था वो सही थे या उन्होंने गुमराह किया था।
ईडी की टीम ने लालू यादव से कुछ पुराने और ज्यादातर नए सवाल पूछे। अधिकारियों ने पुराने सवालों के जवाब का मिलान, उनके अभी दिए गए जवाबों से करेगी। इसी मामले में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव से भी पूछताछ की गई थी।
लालू पर सवालों की बौछार
सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने लालू प्रसाद से किशुन देव राय, संजय राय, किरण देवी, लाल बाबू राय द्वारा राबड़ी देवी एवं मीसा भारती को पूर्व में बेची गई जमीनों के बारे में जानकारी ली। ईडी ने उनसे सवाल किया कि इन लोगों ने उनके परिवार के सदस्यों को बहुत कम दाम में जमीनें क्यों बेची और इनके लोगों को रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर नौकरियां क्यों दी गई थीं।
लालू को लंच और दवा लेने का मिला समय
दोपहर में करीब दो बजे लालू प्रसाद यादव को लंच और आवश्यक दवाएं लेने के लिए समय दिया गया। इसके बाद फिर पूछताछ शुरू की गई। लालू और मीसा भारती शाम 4 बजे ईडी दफ्तर से निकले और मीडिया से बिना कुछ बोले राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए।