जब-जब चुनाव आता है, बुलाया जाता है; तेजस्वी ने लालू से ED की पूछताछ को कानून सम्मत माना
तेजस्वी यादव ने कहा कि ईडी कानून के सम्मत कार्रवाई कर रही है। जब-जब चुनाव आता है, लालू यादव और उनके परिवार को पूछताछ के लिए बुला लिया जाता है।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार से लैंड फॉर जॉब केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कानून सम्मत बताया हबै। उन्होंने कहा कि कानून के तहत ईडी के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। हम कानून के सहयोग के लिए हैं। हालांकि, तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि जब-जब चुनाव आता है, तब-तब नोटिस देकर जांच एजेंसियों द्वारा बुलाया जाता है। बता दें कि ईडी ने इस केस में मंगलवार को राबड़ी देवी एवं तेज प्रताप से पूछताछ की, वहीं बुधवार को लालू यादव से सवाल-जवाब किए गए।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को दिल्ली से पटना लौटने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर उन्हें एवं उनके परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा कि जितना हमें परेशान किया जाएगा, हम उतने ही मजबूत होते जाएंगे। बेशक, यह मामला राजनीति से प्रेरित है। अगर वह राजनीति में नहीं होते, तो उन्हें इसमें नहीं घसीटा जाता। उन्होंने कहा, ‘मैंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद ही भविष्यवाणी कर दी थी कि अब केंद्रीय एजेंसियां बिहार की ओर अपना रुख करेंगी।’ बिहार में इस साल ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
बता दें कि रेलवे में कथित लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू यादव, राबड़ी देवी समेत अन्य लोगों के साथ तेजस्वी यादव भी आरोपी हैं। यह केस साल 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। आरोप हैं कि उस वक्त रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर कुछ लोगों को नौकरी देकर इसके बदले में लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर बहुत सस्ते दाम में जमीनें लिखवाई गई थीं। ईडी ने हालिया पूछताछ में पूर्व में जुटाए गए सबूतों के आधार पर लालू एवं राबड़ी से सवाल-जवाब किए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)