ED की गुगली में फंस जाएंगे लालू यादव? पूछताछ के सवालों की लिस्ट में छिपा है बड़ा खेल
- रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के केस में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में सवालों के जवाब दे रहे लालू यादव इस समय ईडी की एक नायाब ट्रिक का सामना कर रहे हैं।

रेलवे की नौकरी देकर जमीन लिखवाने के आरोप का सामना कर रहे पूर्व रेलमंत्री लालू यादव और परिवार के बाकी सदस्यों की मुश्किल नए सिरे से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ ने बढ़ा दी है। लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मंगलवार को दोबारा पूछताछ हुई जबकि बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी पहली बार जांच एजेंसी के सामने बैठना पड़ा। बुधवार को खुद लालू से पटना के ईडी दफ्तर में पूछताछ चल रही है। सूत्रों के मुताबिक ईडी के अफसर लालू यादव को नए और पुराने सवालों की गुगली में उलझा रहे हैं। ईडी सूत्रों ने कहा था कि जांच में कुछ नए तथ्य के सामने आने के बाद फिर से पूछताछ हो रही है।
ईडी सूत्रों के मुताबिक लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव को पूछताछ के लिए रूम में बिठाने के बाद अधिकारियों ने हालचाल पूछा और उन्हें सामान्य होने का वक्त दिया। पानी, चाय और कॉफी पूछने पर लालू यादव ने मना कर दिया। इसके बाद लालू से पूछताछ शुरू हो गई। सूत्रों का कहना है कि ईडी के अफसरों ने लालू से पूछताछ के लिए सवालों की जो सूची बनाई है उसमें कुछ सवाल तो नए हैं लेकिन कुछ पुराने सवाल भी हैं जिनके जवाब लालू पहले की पूछताछ में दे चुके हैं।
Lalu ED LIVE: लालू यादव से लैंड फॉर जॉब केस में पूछताछ, ईडी ने पूछा- कैसे हैं आप, क्या बोले RJD सुप्रीमो
ईडी के अफसरों ने लालू यादव के सामने नए के साथ-साथ पुराने सवालों की गुगली इसलिए डाली है ताकि वो बाद में जवाब का मिलान कर सके। ईडी की टीम यह देखना चाहती है कि लालू यादव ने पहले की पूछताछ में जिस सवाल का जो जवाब दिया था, उसका जवाब इस बार भी वही दे रहे हैं या उसमें कुछ अंतर है। ईडी की इस कवायद का मकसद यह पता लगाना है कि लालू यादव ने पहले पूछताछ में सवालों के सही जवाब दिए थे या वो तब गुमराह कर रहे थे।
लालू परिवार की वो 7 लैंड डील जिसने खड़ी की मुसीबतें, जानें- किस-किस ने दी कौड़ी के भाव जमीन?
याद दिला दें कि लालू यादव के रेलमंत्री के कार्यकाल के दौरान कुछ लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई थी जिनके सगे-संबंधियों से लालू के परिजनों के नाम पर जमीन लिखवाने का आरोप है। केस में लालू और राबड़ी के अलावा बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और कुछ बेटियां भी आरोपी हैं। दिल्ली की स्पेशल कोर्ट में इस केस में ईडी पहले मेन और बाद में पूरक चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। लालू परिवार के सदस्य और दूसरे कई आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं।