लालू यादव भूल नहीं करते थे, ये कोई राजनीति का मुद्दा नहीं; राष्ट्रगान मामले पर नीतीश के सपोर्ट में पप्पू यादव
राष्ट्रगान विवाद पर सीएम नीतीश के सपोर्ट में पूर्णिया के सासंद पप्पू यादव ने कहा कि पहले जब नीतीश आरजेडी के साथ थे, तो बीजेपी सवाल खड़ा करती थी। आज वो बीजेपी के साथ हैं तो आरजेडी सवाल खड़ा कर रही है। उनकी उम्र और अवस्था ऐसी है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

राष्ट्रगान विवाद पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव कूद पड़े हैं। उन्होने आरजेडी पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजद के लोगों से पूछना चाहते हैं कि आखिर आपका इंटेशन क्या है? क्या किसी से भूल नहीं हो सकती? लालू यादव जी भूल नहीं करते हैं? क्या हर मुद्दे पर राजनीति करनी चाहिए? क्या इसके पहले नीतीश कुमार से भूल नहीं हुई?
उन्होने कहा कि कौन सा अपमान हो गया? इससे पहले जब वो (नीतीश) आरजेडी के साथ थे, तो बीजेपी सवाल खड़ा करती थी। आज वो बीजेपी के साथ हैं तो आरजेडी सवाल खड़ा कर रही है। उनकी (नीतीश कुमार) उम्र और अवस्था ऐसी है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। विपक्षी के सीएम नीतीश के इस्तीफे की मांग के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने ऐसा कौन सा अपमान कर दिया है, कि इस्तीफा हो जाए और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो।
पप्पू यादव ने आगे कहा कि किसी मंच पर राष्ट्रगान के बीच में उन्होंने भूलवश किसी को टोक दिया, तो क्या ये आपको इंटेंशनली लगता है..? क्या इसका भी राजनीतिकरण होना चाहिए..क्या अब कोई मुद्दे नहीं बचे। अब तो ऐसा लगता है कि बीजेपी भी नीतीश जी से लड़ रही है और आप (राजद) भी नीतीश जी से लड़ रहे हैं। प्रशांत किशोर भी नीतीश जी से ही लड़ रहे हैं, मतबल बीजेपी से कोई लड़ने को तैयार नहीं है। मेरा मानना है कि नीतीश कुमार की अस्वस्थता और उम्र दोनों ही अब सभी को दिखती है, मुझे नहीं लगता कि इसपर राजनीति होनी चाहिए।