CM Nitish troubles may increase complaint filed in Muzaffarpur court in national anthem insult case बढ़ सकती हैं CM नीतीश की मुश्किलें; राष्ट्रगान अपमान मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़CM Nitish troubles may increase complaint filed in Muzaffarpur court in national anthem insult case

बढ़ सकती हैं CM नीतीश की मुश्किलें; राष्ट्रगान अपमान मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज

राष्ट्रगान के अपमान को लेकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि 20 मार्च को पटना स्थित रेल परिसर में एक आयोजन के दौरान राष्ट्रगान गाया जा रहा था। तभी मौके पर उपस्थित सीएम दूसरे लोगों को व्यवधान डाल रहे थे।

sandeep हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 21 March 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
बढ़ सकती हैं CM नीतीश की मुश्किलें; राष्ट्रगान अपमान मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में शुक्रवार को परिवाद दायर किया गया है। कांटी थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर निवासी सूरज कुमार ने सीजेएम की कोर्ट में परिवाद दायर किया है। कोर्ट मामले की सुनवाई के लिए 28 मार्च की तारीख तय की है। परिवाद में कहा गया है कि 20 मार्च को पटना स्थित रेल परिसर में एक आयोजन के दौरान राष्ट्रगान गाया जा रहा था। तभी मौके पर उपस्थित सीएम दूसरे लोगों को व्यवधान डाल रहे थे। जो राष्ट्रगान सम्मान अपमान निवारण अधिनियम की धारा 1971 का उल्लंघन है। इसे लेकर सूरत कुमार की ओर से अधिवक्ता अरविंद कुमार गुप्ता ने परिवाद दाखिल किया है।

वहीं इस मामले पर विपक्ष पूरी तरह नीतीश कुमार पर हमलावर है। राजद की ओर से राष्ट्रगान के अपमान के विरोध में शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों में पुतला दहन का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले विधानसभा के बाहर और अंदर जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री लाडले हैं, मगर राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर उन्होंने एक ट्वीट भी नहीं किया। भाजपा को बड़का नौटंकी पार्टी बताते हुए कहा इनके दो-दो उप मुख्यमंत्री हैं, मगर वो भी घटना पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। पता नहीं कहां गायब हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है, उन्हें देश की 140 करोड़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:उलटा झंडा फहराया, राष्ट्रगान का अपमान किया; लालू-राबड़ी का फोटो दिखाकर भड़की JDU
ये भी पढ़ें:सीएम पर तेजस्वी के तंज पर जेडीयू भड़का, नीरज बोले- नीतीश सजायाफ्ता के बेटे नहीं
ये भी पढ़ें:राष्ट्रगान का अपमान मत करिए; जन गण मन के बीच नीतीश के हंसने पर RJD का हमला
ये भी पढ़ें:नीतीश राष्ट्रगान विवाद; तेजस्वी ने पूछा- कहां गायब हैं दोनों डिप्टी सीएम

वहीं पलटवार करते हुए जेडीयू ने आरजेडी को पुराने दिनों की याद दिलाई है। जब लालू यादव और राबड़ी देवी मुख्यमंत्री हुआ करती थीं जदयू एमएलसी ने फोटो दिखाकर कहा कि साल 2002 में जब मुख्यमंत्री राबड़ी देवी हुआ करती थीं, और पटना के गांधी मैदान झंडोत्तोलन हो रहा था। राष्ट्रगान गया जा रहा था। सभी लोग खड़े थे, लेकिन राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव दोनों पति-पत्नी बैठे हुए थे। 1997 की फोटो दिखाते हुए बताया है कि उस वक्त की बात है, जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे। तब उन्होने उलटा तिरंगा फहरा दिया था। नीतीश कुमार तो स्वतंत्रता सेनानी के बेटे हैं, उनके अंदर स्वतंत्रता सेनानी का खून है, घोटालेबाज का नहीं है।