Ayushman Bharat Health Program Implemented in Schools for Classes 6-12 Across 32 Districts मधुबनी सहित छह जिलों के स्कूलों में भी स्वास्थ्य आरोग्य कार्यक्रम लागू, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsAyushman Bharat Health Program Implemented in Schools for Classes 6-12 Across 32 Districts

मधुबनी सहित छह जिलों के स्कूलों में भी स्वास्थ्य आरोग्य कार्यक्रम लागू

राज्य में 32 जिलों के कक्षा 6 से 12 के स्कूलों में आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम मार्च 2020 से चल रहा है। 2025-26 से 6 नए जिलों में इसका विस्तार होगा। हर स्कूल में प्रत्येक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 19 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
मधुबनी सहित छह जिलों के स्कूलों में भी स्वास्थ्य आरोग्य कार्यक्रम लागू

राज्य में 32 जिलों में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूलों में आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम (एसएचडब्ल्यूपी) मार्च 2020 से संचालित किए जा रहे हैं। 2025-26 सत्र से शेष 6 जिले समस्तीपुर, सुपौल, सीवान, मुंगेर, मधुबनी और गोपालगंज में इसे विस्तारित कर दिया गया। कक्षा 6 से 12 तक के प्रत्येक स्कूल की समय-सारणी में प्रत्येक सप्ताह एक घंटी एसएचडब्ल्यूपी के लिए निर्धारित करना अनिवार्य है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सोमवार को सभी डीईओ और डीपीओ (एसएसए) को पत्र भेजा है। इस योजना का लाभ राज्य के लगभग 38 हजार स्कूलों के 45 लाख से अधिक बच्चों को होगा।

कहा गया है कि कक्षा 6 से 12 तक प्रत्येक विद्यालयों में मंगलवार या बुधवार को प्रत्येक कक्षा में स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम सत्र आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में त्रैमासिक किशोर स्वास्थ्य एवं आरोग्य दिवस (एएचडब्ल्यूडी) का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। स्वास्थ्य आरोगय दूत अपने विद्यालय का मासिक रिपोर्ट सीएएचपी मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से जमा करेंगे। साथ ही प्रधानाध्यापक की ओर से भी विभिन्न कार्यक्रम से संबंधित रिपोर्टिंग सीएएचपी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से मासिक स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा। विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम की प्रगति की मासिक समीक्षा प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और जिला स्पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के जीवन कौशल, शारीरिक, मानसिक और संपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। 32 जिलों में विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 12 तक के प्रत्येक विद्यालय से दो शिक्षकों को स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूत के रूप में प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें सीएएचपी (कंप्रीहेंसिव एडोलेसेंट हेल्थ प्रोग्राम) मोबाइल एप्लिकेशन प्रशिक्षण भी शामिल है। ये शिक्षक स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूत अपने-अपने विद्यालयों में संबंधित एसएचडब्ल्यूपी सत्रों का कक्षा में प्रभावी संचालन सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।