वज्रपात से मौत पर सरकार दे 25 लाख मुआवजा : माले
भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने आंधी-तूफान और वज्रपात से हुई मौतों को दुखद बताया है। उन्होंने सरकार से 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग की और कहा कि हाल के दिनों में आपदा प्रबंधन पूरी तरह फेल हो गया है।...

भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने राज्य में आंधी-तूफान और वज्रपात के कारण बड़ी संख्या में हुई मौत को दुखद बताया है। उन्होंने परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों के लिए 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का आपदा प्रबंधन पूरी तरफ फेल है। इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। यह देखा जाना चाहिए कि हाल के दिनों में राज्य में इस तरह की आपदा में वृद्धि क्यों हो रही है? उन्होंने कहा कि इस आपदा में घर के घर उजड़ गए हैं। फसलों का भारी पैमाने पर नुकसान हुआ है। इसलिए मृतक परिजनों को 25 लाख रुपये तत्काल मुआवजा, उनके पुनर्वास तथा अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का समुचित प्रबंध बिहार सरकार को करना चाहिए। साथ ही, फसलों के नुकसान का मूल्यांकन करके उसका भी मुआवजा दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।