Bihar Minister Criticizes RJD Leaders Emphasizes Public Service Goals Ahead of Elections अहंकार में डूबे हैं तेजस्वी यादव : श्रवण, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Minister Criticizes RJD Leaders Emphasizes Public Service Goals Ahead of Elections

अहंकार में डूबे हैं तेजस्वी यादव : श्रवण

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राजद के नेताओं को केवल सत्ता की चिंता है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया कि उनका घमंड आगामी चुनाव में जनता द्वारा चूर-चूर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 April 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
अहंकार में डूबे हैं तेजस्वी यादव : श्रवण

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि राजद के नेताओं को केवल सत्ता की चिंता है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एकमात्र लक्ष्य जनता की सेवा करना है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया कि वह अहंकार में डूबे हुए हैं, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता उनका घमंड चूर-चूर कर देगी। श्रवण कुमार बुधवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन-सुनवाई के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दलित, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा समाज की सशक्तीकरण के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं, जबकि राजद ने वर्षों तक इन सभी का केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। अब-तक लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे दी गई है। सरकार का लक्ष्य है कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख को सरकारी नौकरी देनी है। मौके पर विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।