कल्याणकारी योजनाओं से महिलाएं बनीं स्वावलंबी: शीला
परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने पिछले दो दशकों में नई तरक्की की है। सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बनी...

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा है कि बीते दो दशकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने तरक्की की नई मिसाल कायम की है। महिलाओं के सशक्तीकरण को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने कई प्रभावी योजनाएं चलाई हैं, जिनसे वे आत्मनिर्भर बन सकी हैं और आज शिक्षा, रोजगार व अन्य क्षेत्रों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। मंत्री गुरुवार को जदयू के प्रदेश दफ्तर में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं। इसके पहले जनसुनवाई कार्यक्रम में परिवहन मंत्री ने विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।