Fire Safety Awareness Week Bihar Officials Demonstrate Fire Prevention Techniques विज्ञान प्रावैधिकी विभाग में अग्नि सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शन, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsFire Safety Awareness Week Bihar Officials Demonstrate Fire Prevention Techniques

विज्ञान प्रावैधिकी विभाग में अग्नि सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शन

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने अग्नि सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत आग से बचाव की जानकारी दी। कार्यक्रम में आग की परिभाषा, उसके प्रकार और कारणों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने आग बुझाने के उपकरणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 21 April 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
विज्ञान प्रावैधिकी विभाग में अग्नि सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शन

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तीसरे तल स्थित सम्मेलन कक्ष में सोमवार को अग्नि सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत आग से बचाव की जानकारी दी गई। बचाव के तरीकों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अग्नि सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आग की परिभाषा और इसके चार प्रकारों की विस्तृत जानकारी दी। आग लगने के कारणों पर भी प्रकाश डाला। आग बुझाने के तरीकों और बचाव के लिए उपायों पर चर्चा की। अधिकारियों ने आग बुझाने वाले विभिन्न उपकरणों, जैसे कि एबीसी एक्सटिंग्विशर मशीन, सीओ 2 मशीन और फायर बॉल के उपयोग का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभाग के कुछ कर्मचारियों ने भी स्वयं इन उपकरणों का उपयोग करन का अनुभव प्राप्त किया। आग लगने स्थिति में डायल किए जाने वाले नंबरों 112 और 101 के बारे में भी जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।