शराब तस्करों पर सीसीए के तहत हो रही कार्रवाई : मंत्री
मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि सरकार शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने घरेलू हिंसा में कमी और शराबबंदी कानून के सकारात्मक प्रभावों का जिक्र किया। मंत्री ने राजद सरकार पर...

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। तस्करों के विरुद्ध अपराध नियंत्रण कानून (सीसीए) के तहत कार्रवाई की जा रही है। मंत्री गुरुवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन-सुनवाई के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि शराबबंदी कानून के लागू होने से सामाजिक में उल्लेखनीय सुधार आया है। विशेष रूप से महिलाओं के विरुद्ध होने वाली घरेलू हिंसा की घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने आरोप भी लगाया कि राजद सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री आवास में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था। इसलिए, तेजस्वी यादव को आपराधिक घटनाओं पर सवाल उठाने से पहले अपने अतीत पर एक बार जरूर नजर डालनी चाहिए। इस मौके पर परिवाहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की आधी आबादी के सच्चे हितैषी हैं। उन्होंने महिलाओं को हर स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं। अपराध के विरुद्ध हमारे नेता की नीति हमेशा से ‘ज़ीरो टॉलरेंस की रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।