दीघा गेट नंबर 93 के पास आठ अवैध मकान ध्वस्त किए गए
दीघा के जंगली पीर इलाके में जिला प्रशासन ने शनिवार को अवैध आठ मकानों को जेसीबी से तोड़ दिया। तीन मंजिला पक्के और पांच कच्चे मकान ध्वस्त किए गए। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात थे।...

दीघा के गेट नंबर 93 जो जंगली पीर इलाका है, यहां अवैध आठ मकान को जिला प्रशासन ने शनिवार को जेसीबी से तोड़ दिया। शनिवार और रविवार को जेपी गंगा पथ के किनारे अवैध निर्माण को तोड़ना था, इसी सिलसिले में यह कार्रवाई की गई। यहां पर तीन ऐसे पक्का मकान थे जो तीन मंजिला था और पांच कच्चा मकान थे जिसे जेसीबी से गिरा दिया गया। मकान को गिराते समय कोई विरोध नहीं करे इसीलिए काफी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। अतिक्रमण अभियान से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि तीन ऐसे मकान चिह्नित किए गए थे जो दो मंजिला था। पहले भी तीनों भवनों को तोड़ने के लिए जेसीबी चलाया गया था, लेकिन शनिवार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। यहां से मलवा भी हटवा दिया गया है। इसी प्रकार जंगली पीर इलाके में जो आईटीआई दीघा के नजदीक है वहां भी पांच कच्चा मकान भी तोड़ दिया गया है। इसमें तीन में झोपड़ी लगायी गयी थी। इन मकानों में रहने वाले लोगों को पहले ही खाली करा दिया गया था। उनके समान को भी हटाने को कहा गया था। इसके बाद जेसीबी चलाया गया। इस इलाके में जिस भवन को जेसीबी से तोड़ा जा रहा है वहां मलवा को साफ कर पौधरोपण किया जा रहा है ताकि कोई भी दोबारा अतिक्रमण नहीं कर सके।
मौके पर कागजात लेकर आए लोग
दीघा आईटीआई के पास जब अवैध भवन को जेसीबी से तोड़ा जा रहा था, उसी समय स्थानीय लोग जमीन का कागजात लेकर पहुंच गए। अधिकारियों ने कहा कि इस इलाके में जहां से अतिक्रमण हटाया जाना है, सीओ के न्यायालय में इसकी सुनवाई हो चुकी है। किसी भी व्यक्ति ने रैयती भूमि होने का कागजात नहीं प्रस्तुत कर पाया है। इसीलिए सभी भवन को अवैध घोषित कर दिया गया है। इस इलाके में जो भी अवैध चिह्नित भवन हैं उसे तोड़ा जाएगा। इसके लिए रविवार को भी अभियान चलाया जाएगा। रविवार को मौके पर वरीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।