Patna College Hosts Sparrow Conservation Awareness Drive with Environmental Warriors पटना कॉलेज में दो दिवसीय गौरैया संरक्षण ड्राइव संपन्न, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna College Hosts Sparrow Conservation Awareness Drive with Environmental Warriors

पटना कॉलेज में दो दिवसीय गौरैया संरक्षण ड्राइव संपन्न

पटना कॉलेज के ‘इको क्लब’ ने दो दिवसीय गौरैया संरक्षण जागरूकता ड्राइव का आयोजन किया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जिसमें गौरैया संरक्षण पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि संजय कुमार ने जलवायु...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 Feb 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
पटना कॉलेज में दो दिवसीय गौरैया संरक्षण ड्राइव संपन्न

पटना कॉलेज के ‘इको क्लब तथा आईक्यूएसई और एन्वायरनमेंट वॉरियर्स की मदद से आयोजित दो दिवसीय गौरैया संरक्षण जागरूकता ड्राइव शनिवार को संपन्न हो गया। कार्यक्रम का समापन ‘गौरैया संरक्षण क्यों चर्चा और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह वक्ता केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सीबीसी,पटना के उपनिदेशक और गौरैयाविद् संजय कुमार ने गौरैया संरक्षण पर प्रकाश डाला। उन्होंने गौरैया की संख्या में कमी के पीछे जलवायु परिवर्तन को भी एक कारण बताया। दो दिवसीय गौरैया संरक्षण ड्राइव के ‘हमारे आसपास के पक्षी विषय पर क्विज, ‘गौरैया संरक्षण के लिए हमारे कदम विषय पर चित्रकारी और रंगोली प्रतियोगिता विजेताओं को कार्यक्रम के समापन समारोह में पुरस्कृत किया गया। अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नकी अहमद जॉन ने कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. स्नेहलता कुसुम इको क्लब को-ऑडिनेटर ने किया। मौके पर प्रो. किरण कुमारी आईक्यूएसई को-ऑडिनेटर, साथ ही एन्वायरनमेंट वॉरियर्स के निशांत रंजन, नवनीत निगम कार्यक्रम में उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।