बख्तियारपुर : पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले में छापा, दो हिरासत में
सालिमपुर थाना क्षेत्र के डोमा ग्रामीण पथ पर पेट्रोल पंप कर्मी से 5.75 लाख की लूट के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। एसआईटी ने लगातार छापेमारी की है और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।...

सालिमपुर थाना क्षेत्र के डोमा ग्रामीण पथ पर रविवार शाम पेट्रोल पंप कर्मी से 5.75 लाख की लूट मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने अपराधियों के संभावित ठिकाने पर लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पेट्रोल पंप कर्मी पर भी पुलिस को सदेह है। मंगलवार को भी पेट्रोल पंप कर्मी से सघन पूछताछ की गई है। पुलिस को शक है कि इतनी बड़ी राशि लेकर कर्मी अकेले रुपये जमा करने क्यों जा रहा था।
दो दिन का बिक्री का पैसा कैश बॉक्स में जमा था। फिर भी किसी अन्य कर्मी को साथ नहीं ले जाना संदेह पैदा करता है। पुलिस वैज्ञानिक तरीकों से भी मामले की तह तक जाने में लगी है। घटना के वक्त का मोबाइल सीडीआर का डाटा खंगालने में पुलिस जुटी है। साथ ही पुलिस पूर्व में हुई पेट्रोल पंप लूट कांड में शामिल अपराधियों की गतिविधि एवं हाल के दिनों में उन सभी की आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाने में भी लगी है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जांच प्रभावित होने की वजह से उसका खुलासा नहीं किया जा सकता है। लूटकांड के बाद से सभी पेट्रोल पंप मालिकों सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।