RALOOMO Leaders Celebrate Dr Ram Manohar Lohia Jayanti and Martyrdom Day रालोमो नेताओं ने लोहिया जयंती और शहादत दिवस एक साथ मनाया, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRALOOMO Leaders Celebrate Dr Ram Manohar Lohia Jayanti and Martyrdom Day

रालोमो नेताओं ने लोहिया जयंती और शहादत दिवस एक साथ मनाया

रालोमो नेताओं ने पार्टी मुख्यालय पर डॉ. राम मनोहर लोहिया जयंती और शहादत दिवस मनाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी शहादत तब सार्थक होगी जब हम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 23 March 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
रालोमो नेताओं ने लोहिया जयंती और शहादत दिवस एक साथ मनाया

रालोमो नेताओं ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया जयंती और शहादत दिवस संयुक्त रूप से मनाया। मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने राम मनोहर लोहिया, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौके पर कुशवाहा ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए अमर शहीदों का बलिदान तथी सार्थक होगा जब सामाजिक समरसता के साथ देश की प्रगति में हम सब अपने अपने हिस्से का योगदान पूरी ईमानदारी से करें। साथ ही, उन्होंने कहा कि राममनोहर लोहिया ने समाजवाद के पुरोधा थे। मुझे खुशी है कि रालोमो का एक एक कार्यकर्ता उनके विचारों का अनुसरण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती, प्रदेश महासचिव प्रशांत पंकज, चौधरी बसंत पटेल, मोहन यादव, अंगद कुशवाहा सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।