Revenge for Grandfather s Insult Grandson Kills Land Dealer in Bihar दादा से बदतमीजी का बदला लेने के लिए की थी जमीन कारोबारी की हत्या, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRevenge for Grandfather s Insult Grandson Kills Land Dealer in Bihar

दादा से बदतमीजी का बदला लेने के लिए की थी जमीन कारोबारी की हत्या

बदला लेने के लिए पोते ने जमीन कारोबारी प्रशांत कुमार की हत्या कर दी। 14 मई को हुई इस वारदात में अंकित और संदीप को गिरफ्तार किया गया। अंकित ने बताया कि प्रशांत ने उसके दादा के साथ बदतमीजी की थी। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 17 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
दादा से बदतमीजी का बदला लेने के लिए की थी जमीन कारोबारी की हत्या

दादा से बदतमीजी का बदला लेने के लिये पोते ने ही नौबतपुर के चिरौरा गांव में जमीन कारोबारी प्रशांत कुमार की हत्या कर दी थी। बीते 14 मई को हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने अंकित कुमार (23) और संदीप कुमार उर्फ शालू (20) को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस और हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार अंकित ने पुलिस को बताया कि प्रशांत उसके दादा के साथ बदतमीजी करता था। घटना के दिन भी प्रशांत ने उसके दादा की लाठी छीनकर फेंक दी थी।

इसके बाद ही अंकित ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई। फिर उसने अपने साथी के साथ मिलकर प्रशांत की रेकी करनी शुरू की। घटना के रोज शाम के वक्त चिरौरा गांव में विशाल कुमार के दलान में प्रशांत बैठा था। उसी वक्त आरोपित वहां पहुंचे और उसे गोलियों से भून डाला। मौके पर ही प्रशांत कुमार की मौत हो गई थी। मृतक के पिता अमरेंद्र नारायण ने नौबतपुर थाने में दो युवकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया था। सरेंडर करने की फिराक में थे आरोपित वारदात के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। इसी बीच आरोपितों के घर और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई। तभी पुलिस को यह खबर मिली कि आरोपित न्यायालय में सरेंडर करने वाले हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अंकित और शालू को पकड़ लिया। उन्हीं की निशानदेही पर हथियार और अन्य सामान बरामद किये गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।