महावीर आचार्य कुणाल किशोर बाल कैंसर अस्पताल को यूबीआई ने दिया अनुदान
-बाल कैंसर अस्पताल में 100 बेड की होगी सुविधा पटना, प्रधान संवाददाता। महावीर मंदिर

महावीर मंदिर की ओर से प्रस्तावित और महावीर कैंसर संस्थान की ओर से संचालित महावीर आचार्य कुणाल किशोर कैंसर अस्पताल के निर्माण के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के एमडी व सीईओ ए.मणीमेखलाई ने कैंसर संस्थान में शुक्रवार को दो करोड़ रुपए का अनुदान दिया। एमडी ने पहले 1.5 करोड़ का चेक सौंपा। बाद में जब महावीर कैंसर संस्थान के अधीक्षक डॉ.एलबी सिंह ने अस्पताल में गरीब मरीज को मिलने वाली सेवाओं की जानकारी दी तो इससे प्रभावित होकर उन्होंने अतिरिक्त 50 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया। उन्होंने 1.5 करोड़ का चेक आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायण कुणाल, अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह, डॉ. मनीषा सिंह को चेक सौंपा। मौके पर सांसद शांभवी चौधरी, निदेशक डॉ. बी सान्याल, डॉ. विनिता त्रिवेदी, डॉ. रीता चौहान, संस्थान के वरीय चिकित्सक, बैंक के बिहार और झारखंड के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।