Pawan Singh announces to contest Bihar assembly elections also speaks on BJP लड़ेंगे ना भैया, पीछे ना हटब; बिहार चुनाव पर पवन सिंह का ऐलान; बीजेपी पर भी बोले, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Pawan Singh announces to contest Bihar assembly elections also speaks on BJP

लड़ेंगे ना भैया, पीछे ना हटब; बिहार चुनाव पर पवन सिंह का ऐलान; बीजेपी पर भी बोले

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने कहा कि वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, पीछे नहीं हटेंगे। बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह समय बताएगा।

भाषा पटनाWed, 5 March 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
लड़ेंगे ना भैया, पीछे ना हटब; बिहार चुनाव पर पवन सिंह का ऐलान; बीजेपी पर भी बोले

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जब राजनीति में कदम रख दिया है, तो वह पीछे नहीं हटने वाले हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में वापसी के सवाल का भी जवाब दिया। पवन सिंह बुधवार को झारखंड के जमशेदपुर में अपनी एक फिल्म के प्रचार के लिए पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में भी जानकारी दी। बता दें कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं।

पत्रकारों ने पवन सिंह से पूछा कि क्या वह इस साल होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने भोजपुरी में जवाब देते हुए कहा, 'लड़ेंगे ना भैया, जब कदम रख दे लेने बानी, तब पीछे ना हटब।' बीजेपी में जाने के सवाल पर भोजपुरी अभिनेता ने कहा कि यह समय बताएगा, अभी वह इस बारे में कुछ नहीं बोल सकते हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 में काराकाट सीट से मिली हार पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। पवन सिंह ने कहा कि मैंने बहुत पहले बोला था कि मेरी जीत ज्यादा चर्चा मेरी हार की है। बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था। हालांकि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टिकट ठुकरा दिया था। बाद में वे बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतर गए।

पवन सिंह के मैदान में आने से काराकाट से चुनाव लड़ने वाले एनडीए उम्मीदवार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस सीट से इंडिया गठबंधन के तहत भाकपा माले के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राजा राम सिंह को जीत मिली थी। बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पवन सिंह को 22 मई 2024 को निष्कासित कर दिया था। अब उनके फिर से बीजेपी में आने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:कुछ ही दिनों में ज्वाइन करूंगी पार्टी, चुनाव लड़ने को लेकर बोलीं ज्योति सिंह

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में साक्षात्कार के दौरान पवन सिंह के बीजेपी के संपर्क में होने के बारे में पूछे जाने पर कहा था, 'दिलीप जायसवाल एक ऐसा अध्यक्ष है जो सबको साथ लेकर पार्टी चलाएगा। किसी से मेरा परहेज नहीं होगा और जो भी मेरी पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़कर काम करना चाहेगा और पार्टी को आगे बढ़ने का काम करेगा, हम उस पर विचार करेंगे।'