महात्मा गांधी सेतु पर जाम के खिलाफ पटना HC में याचिका, DM-SP भी प्रतिवादी
- आवेदक राजीव रंजन सिंह की ओर से दायर अर्जी में कहा गया है कि बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले इस सेतु पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रैफिक संभालने की व्यवस्था होने के बावजूद पुल पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
Nishant Nandan हिन्दुस्तान, विधि संवाददाता, पटनाThu, 13 Feb 2025 06:01 AM

पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने के लिए बने महात्मा गांधी सेतु पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए ठोस प्रशासनिक कदम उठाने को लेकर मंगलवार को लोकहित याचिका पटना हाईकोर्ट में दायर की गई।
आवेदक राजीव रंजन सिंह की ओर से दायर अर्जी में कहा गया है कि बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले इस सेतु पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रैफिक संभालने की व्यवस्था होने के बावजूद पुल पर जाम की स्थिति बनी रहती है। कभी-कभी तो कई किलोमीटर दूर तक जाम लग जाता है।
जाम की बुरी स्थिति की वजह से आधा घंटा का रास्ता कई घण्टों में तय करना पड़ता है। गत वर्ष 26 सितंबर को पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी गयी थी लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। आवेदक ने पटना व वैशाली के डीएम सहित, पटना ट्रैफिक एसपी को भी प्रतिवादी बनाया है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।