राजस्व संग्रह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को मिला सम्मान
जानकीनगर, एक संवाददाता। पिछले मार्च क्लोजिंग में राजस्व संग्रह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को बुधवार को 33/11 शक्ति उपकेंद्र आईसीडीएस में

जानकीनगर, एक संवाददाता। पिछले मार्च क्लोजिंग में राजस्व संग्रह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को बुधवार को 33/11 शक्ति उपकेंद्र आईसीडीएस में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विद्युत अधीक्षण अभियंता चन्द्रशेखर प्रसाद, विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पश्चिमी बालवीर प्रसाद बागिश एवं सहायक विद्युतत्त अभियंता बनमनखी मिंटू कुमार रजक मौजूद थे। कार्यक्रम समारोह में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बनमनखी के तीनों सेक्सन बनमनखी वन, बडहारा कोठी एवं बनमनखी टू के स्पॉट बिलिंग, स्पॉट पेमेंट एमआरसी एवं मानब बल को अच्छा कार्य करने के लिए शिल्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं बरसात के मौसम कार्य करने के लिए बरसाती प्रदान किया गया। अधिकारियों ने कहा कि स्पाट बिलिंग और स्पाट पेमेंट में तेजी लाएं तथा स्मार्ट मीटर लगाने के चल रहे कार्य को तेजी करें। मौके पर सहायक अभियंता एनसीसी आकाश पाण्डेय, आईटी मैनेजर राहुल कुमार सिंह, कनीय अभियंता बनमनखी वन अजित कुमार, रणजीत कुमार देव, प्रभात कुमार, स्मार्ट मीटर सूपरवाईजर सोनू दास, हीरा लाल शर्मा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।