संवेदनशील स्थलों की निगरानी में न हो कमी: सीएम
पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने...

पूर्णिया। बिहार सीधे रूप से पाकस्तिान की सीमा से नहीं लगा हुआ है लेकिन नेपाल एवं बांग्लादेश से सटे होने के कारण यहां अत्यंत सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पूर्णिया समाहरणालय सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। 40 मिनट तक चली बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी रखी जाये। एसएसबी के साथ मिलकर पूरे इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड पर लगातार गश्ती होनी चाहिए। बॉर्डर पर आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जाय। संदग्धि व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाये।
महत्वपूर्ण पथों, पुलों, रेलवे लाईन, एयरपोर्ट, पेट्रोल-डीजल डिपो, गैस स्टेशन आदि पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा। धार्मिक स्थलों जैसे संवेदनशील स्थानों पर भी पूरी निगरानी रखें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नर्दिेश देते हुए कहा कि भारत पाकस्तिान के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती इलाकों में पूरी तरह से सतर्कता बरतें। सीमा पर स्थित सड़कों पर लगातार गश्ती करते रहें तथा आने-जाने वालों की पूरी जांच करें। साथ ही महत्वपूर्ण सड़कों, पुलों, रेलवे लाईन एवं धार्मिक स्थलों जैसे संवेदनशील स्थानों पर पूरी निगरानी रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती जिलों पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल इन पांच जिलों के अलावा अन्य सीमावर्ती जिलों में भी इसी तरह से सतर्क रहने एवं मिलकर काम करने की आवश्यकता है। सभी जिलों में कड़ी चौकसी रखी जाये। सभी महत्वपूर्ण प्रतष्ठिानों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया जाये। वरीय पदाधिकारी नियमित रूप से गश्ती कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते रहें। अफवाहों पर कड़ी नजर रखी जाए। आसूचना तंत्र को अत्यंत संवेदनशीलता से सूचना संग्रहण हेतु लगाया जाय। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए नर्दिेश और सुरक्षा संबंधी की गई तैयारियों के संबंध में पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अररिया एवं सुपौल के जिलाधिकारियों ने बैठक में अपनी बातें रखीं। सेना के साथ उचित समन्वय बनाकर राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग दें : बैठक में भारतीय थल सेना, भारतीय वायुसेना, बॉडर सक्यिुरिटी फोर्स (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और भारतीय रेलवे के वरष्ठि अधिकारियों ने 'ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद भारत-पाकस्तिान सीमा पर उपजे तनाव के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी अपनी-अपनी तैयारियों को साझा किया तथा राज्य सरकार के साथ समन्वय के बिंदुओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के सभी पदाधिकारी भारतीय सेना एवं सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर काम करें। सेना के साथ उचित समन्वय सुनश्चिति किया जाए एवं राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाय। सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी तैयारियों के साथ बरती जा रही चौकसी की दी जानकारी : बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी की गई तैयारियों एवं बरती जा रही चौकसी के संबंध में मुख्यमंत्री को वस्तिृत जानकारी दी। प्रस्तुतीकरण में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को महत्वपूर्ण प्रतष्ठिानों, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी, गश्ती एवं आवागमन पर निगरानी, मादक पदार्थों,अवैध आग्नेयास्त्रों, मानव तस्करी की रोकथाम, अग्निशमन, चिकत्सिा व्यवस्था, सीमावर्ती क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सहित सुरक्षा संबंधी अन्य महत्वपूर्ण तैयारियों के संबंध में अवगत कराया। डप्टिी सीएम और मंत्री समेत ये अधिकारी रहे मौजूद : बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री व पूर्णिया जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, आईबी के अपर पुलिस महानिदेशक बलजीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक पूर्णिया प्रक्षेत्र प्रमोद कुमार मंडल, पुलिस उप महानिरीक्षक कोसी प्रक्षेत्र मनोज कुमार, जिलाधिकारी पूर्णिया कुंदन कुमार, जिलाधिकारी किशनगंज विशाल राज, जिलाधिकारी कटिहार मनेश कुमार मीणा, जिलाधिकारी अररिया अनिल कुमार, जिलाधिकारी सुपौल कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक पूर्णिया कार्तिकेय कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक कटिहार वैभव शर्मा, पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार, पुलिस अधीक्षक अररिया अमित रंजन, पुलिस अधीक्षक सुपौल शैशव यादव सहित आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ, एसएसबी, रेलवे के वरष्ठि अधिकारीगण उपस्थित थे। -सीएम का कार्यक्रम : -11.00 बजे: पूर्णिया कॉलेज हेलीपेड पर आगमन, समाहरणालय सभाकक्ष के लिए प्रस्थान -11.10 बजे : समाहरणालय सभाकक्ष में आगमन, उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लेना -11.50 बजे : समाहरणालय सभा कक्ष से बैठक के बाद पूर्णिया कॉलेज हेलीपेड के लिए प्रस्थान -12.05 बजे : पूर्णिया कॉलेज हेलीपेड से हेलीकॉप्टर से पटना हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।