सभी तटबंधों व नदी किनारे के इलाकों का ड्रोन से होगा सर्वे
-फोटो : 46 : -तटबंधों की जांच कर कटाव रोधी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश -डीएम की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा पूर्

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला में सभी तटबंधों, नदी किनारों तथा आसपास के इलाकों का ड्रोन से सर्वे कराया जायेगा। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बाढ़ पूर्व सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा सभी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को सभी तटबंधों की जांच कर सम्भावित कटाव वाले स्थलों को चिन्हित कर कटाव रोधी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता बाढ़ एवं जल निस्सरण पूर्णिया को गत वर्ष कटाव हुए स्थलों की कटाव रोधी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की गई। डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि आपदा में बचाव सबसे अच्छी राहत है। इसलिए अभी से ही सभी तैयारियों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। डीएम की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक बैठक हुई जिसमें डीडीसी चंद्रिमा अत्री समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जिला आपदा प्रबंधन शाखा पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि गत वर्ष बाढ़ के समय नौका चलाने वाले सभी नाविकों को उनका शत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया को उनके क्षेत्र के मछुवारा समाज के युवा लोगों को बड़ी नाव खरीदने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु कहा गया। वैसे सभी इच्छुक युवाओं को सरकार के योजनाओं या बैंक ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी कार्य विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बरसात का मौसम अब बहुत पास है। इसलिए जिले में चल रही सभी आधारभूत संरचनाओं से संबंधित योजनाओं को तेजी से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
15 एकड़ भूमि में सभी अनुमंडलों में बनेगा कारागार
पूर्णिया जिला के सभी अनुमंडलों में अनुमंडल स्तरीय कारागार का निर्माण किया जायेगा। 15 एकड़ भूमि पर अनुमंडल स्तरीय कारागार का निर्माण होगा। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने भूमि चिन्हित करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता को दिया है। डीएम ने डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के दौरान जनता से प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निष्पादन कराने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने कहा कि आवेदक को लाभ मिले इसे सुनिश्चित करना होगा तभी इस अभियान के उद्देश्यों को प्रतिपूर्ति हो पाएगी। जिला पदाधिकारी द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम में सफल महिलाओं को बुलाने का निर्देश दिया गया जिससे अन्य महिलाएं भी जागरूक होकर आगे बढ़ने हेतु कदम उठाए।
55 मौजा से गुजरेगा एक्सप्रेस वे, तेजी से करें कार्य
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य छह प्रखंडों बड़हरा कोठी, धमदाहा, कृत्यानंद नगर,कसबा, पूर्णिया पूर्व एवं डगरूआ के 55 मौजा से गुजरेगा। पटना पूर्णिया-एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य योजना के क्रियान्वयन में संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से कार्य में लग जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा गया कि लाभुकों को आवास निर्माण हेतु राशि के भुगतान में तेजी लाएं। प्रखंड विकास पदाधिकारी बायसी तथा के नगर को लाभुकों को भुगतान में सुधार करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता की शिकायत पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जांच करना सुनिश्चित करें।
आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों से करें संबद्ध
स्कूल चलें अभियान की शुरुआत करने हेतु डीपीओ आईसीडीएस तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी से पूछताछ की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को विद्यालयों से संबद्ध करने का निर्देश दिया गया। उद्योग विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आवेदनों को त्वरित गति से निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पूर्णिया को मुखिया के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में प्रगति लाने के लिए कहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।