New Major Operation Theater Launched for Women s Health at Purnia Medical College नए मेजर ऑपरेशन थियेटर की सुविधा, महिला रोगी को मिलेगी राहत, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsNew Major Operation Theater Launched for Women s Health at Purnia Medical College

नए मेजर ऑपरेशन थियेटर की सुविधा, महिला रोगी को मिलेगी राहत

-अच्छी खबर : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रोगी के हित में आउटडोर और इंडोर की सुविधा को बढ़ाने के साथ-

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 18 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
नए मेजर ऑपरेशन थियेटर की सुविधा, महिला रोगी को मिलेगी राहत

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रोगी के हित में आउटडोर और इंडोर की सुविधा को बढ़ाने के साथ- साथ ऑपरेशन की नई सुविधा शुरु करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दिशा में जीएमसीएच के नए आउटडोर भवन स्त्री रोग विभाग एवं प्रसूति विभाग को बेहतर सुविधा से लैस किया गया है। इसके अर्न्तगत स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में एक नए मेजर ऑपरेशन थियेटर की शुरुआत की गई है। इस ऑपरेशन थियेटर में स्त्री रोग से संबंधित ऑपरेशन की सुविधा में सामान्य एवं लेप्रोस्कॉपिक विधि से भी की जायेगी। इस सुविधा के सुलभ हो जाने से यहां आने वाले जरूरतमंद स्त्री रोग की परेशानी से जुड़े रोगी को काफी सहूलियत मिलेगी और बाहर जाने की परेशानी से राहत मिलेगी।

-स्त्री रोग के मेजर ऑपरेशन की बेहतर सुविधा मिलेगी: -मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताते हैं कि जेनरल ऑटी और मेजर ओटी की सुविधा में कई बेहतर सुविधा महिला रोगी को मिलेगा। इस मेजर ऑपरेशन थियेटर में कई नई तकनीक के साथ- साथ नए बेहतर उपकरण हैं। सामान्य ओटी जिनमें सिजेरियन की सुविधा होती है इसमें बहुत सारी चीजे मेजर ऑपरेशन थियेटर के अनुपात में नहीं होते हैं। यह सुविधा इसमें बढ़ाई गई है। इस ऑपरेशन थियेटर में बच्चेदानी की जटिल केस का ऑपरेशन होगा। इनमें महिला और बच्चे दोनों तरह के रोगी को राहत मिलेगी। यहां पहले से जेनरल ओटी की सुविधा है। इनके अलावा अब मेजर क्रिटिकल ऑपरेशन की सुविधा भी सुलभ हो गई है। यहां चूंकि मेडिकल कॉलेज होने के कारण प्रसव के साथ- साथ महिला में कई तरह की जटिल परेशानी लिए रोगी आते हैं। ऐसे रोगी को पूरी तरह से राहत मिलेगी। -नए सुविधा में लेप्रोस्कॉपिक के जरिए भी ऑपरेशन, कम समय में राहत : -मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहले से प्रसव के लिए आने वाले महिलाओं में सिजेरियन की जरूरतमंद को सिजेरियन की सुविधा का लाभ मिलता है। सामान्य रूप से नार्मल डिलेवरी वाली महिला को मॉडर्न लेबर रूम की सुविधा का लाभ मिलता है। यहां महिला सिजेरियन के लिए पूराने वाले इंडोर भवन के अंदर ऑपरेशन थियेटर की सुविधा है। इनके अलावा ओटी में भी सुविधा प्रदान की गई है। अब इन सुविधा के अलावा मेजर और क्रिटिकल केस की परेशानी वाली रोगी को भी चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसुति विभाग डॉ ऋचा झा ने बताया की नए मेजर ऑपरेशन थियेटर में लेप्रोस्कॉपिक के जरिए भी जटिल केस का ऑपरेशन होगा। इसमें बगैर चीरा के रोगी का ऑपरेशन होगा और कम समय में राहत मिल जायगी। पहले यह सुविधा नहीं थी अब यह विधि से रोगी को काफी राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।