Police Uncover Motorcycle Robbery and Murder Case in Purnia लूट के बाद युवक की हत्या मामले का हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPolice Uncover Motorcycle Robbery and Murder Case in Purnia

लूट के बाद युवक की हत्या मामले का हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। केहाट के संत कबीर नगर रेलवे ढाला के समीप रविवार देर रात मोटरसाइकिल लूट के दौरान युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 9 April 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
लूट के बाद युवक की हत्या मामले का हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। केहाट के संत कबीर नगर रेलवे ढाला के समीप रविवार देर रात मोटरसाइकिल लूट के दौरान युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में घटना में शामिल तीनों बदमाशों को पुलिस ने लूटी हुई बाइक व प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। धराए आरोपियों की आयु 18 से 20 साल है। आरोपियों की पहचान मीरगंज थाना के बारहकोणा गांव निवासी रोशन कुमार यादव व चंदन सिंह तथा टीकापट्टी थाना के श्रीमाता वार्ड नंबर पांच निवासी रोशन कुमार पंडित के रूप में हुई है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने अपने कार्यालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि लूट का विरोध करने पर आरोपियों ने युवक को गोली मारी थी। गोली उसको भेदते पीछे खड़े एक आरोपी को लग गई थी। जिसका इलाज बदमाशों ने बनमनखी के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया था। इसके बाद सभी अपने गांव चले गए थे। मीरगंज के बारहकोणा में रोशन कुमार यादव ने एक युवक की हत्या करने के प्रयास में गोली चलाई थी। पुलिस की पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि तीनों आरोपी पूर्णिया के एक लॉज में रहकर पढ़ाई करते थे। रविवार रात रेलवे गुमटी पर लूटपाट की नीयत से तीनों पहले से खड़े थे। इसी दौरान विजय वहां से गुजर रहा था कि आरापियों ने घटना को अंजाम दे दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।