Purnia District Shines in State Revenue Ranking Srinagar Achieves Top Position रैंकिंग : श्रीनगर अंचल अव्वल, बनमनखी सबसे फिसड्डी, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia District Shines in State Revenue Ranking Srinagar Achieves Top Position

रैंकिंग : श्रीनगर अंचल अव्वल, बनमनखी सबसे फिसड्डी

-हिन्दुस्तान खास : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने मार्च माह की राज्य स्तरीय रैंकिंग जारी की है। जारी रैकिंग में पूर्

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 24 May 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
रैंकिंग : श्रीनगर अंचल अव्वल, बनमनखी सबसे फिसड्डी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने मार्च माह की राज्य स्तरीय रैंकिंग जारी की है। जारी रैकिंग में पूर्णिया जिला अंतर्गत 14 अंचलों में जिले के श्रीनगर अंचलाधिकारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं राज्य स्तरीय रैंकिंग में भी उन्होंने फरवरी माह के 20 वें स्थान से छलांग लगाकर 18 वां स्थान हासिल किया है। श्रीनगर अंचल के अलावा अमौर और पूर्णिया पूर्व अंचल के अधिकारियों ने भी उल्लेखनीय सुधार किया है। पूर्णिया पूर्व अंचलाधिकारी ने फरवरी माह की 390 वीं रैंक से उछाल लेकर मार्च में 376 वीं रैंक प्राप्त की है।

इसी प्रकार अमौर अंचलाधिकारी 220 रैंक से सुधार करते हुए 184 रैंक पर आ गए हैं। केनगर अंचलाधिकारी भी सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए 366 वें स्थान से छलांग लगाकर 354 वें स्थान पर पहुंचे हैं। बता दें कि जहां कुछ अंचलों ने उल्लेखनीय प्रगति की है, वहीं अन्य अंचलों को अपने कार्य प्रणाली में तेजी से सुधार लाने की आवश्यकता है। विभागीय रैंकिंग न केवल कार्य क्षमता को दर्शाती है, बल्कि यह जनसेवा की गुणवत्ता में पारदर्शिता लाने का एक प्रभावी माध्यम भी बन रहा है। हालांकि, जिले के शेष 11 अंचलों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत असंतोषजनक रहा है। इनमें कसबा अंचलाधिकारी फरवरी की 125वीं रैंक से फिसलकर मार्च में 210 वीं रैंक पर पहुंच गए हैं। जलालगढ़ अंचल की स्थिति भी गिरावट पर रही। फरवरी में 70 वें स्थान से लुढ़ककर मार्च में 107 वें स्थान पर पहुंचे हैं। धमदाहा अंचल फरवरी में 53वें स्थान पर थे, लेकिन मार्च में 141वें स्थान पर लुढ़क गए। भवानीपुर अंचल की स्थिति और भी चिंताजनक है, जहां फरवरी में 93वीं रैंक से मार्च में गिरकर 348 वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बीकोठी 148 से गिरकर 185, रूपौली 289 से 390, बैसा 319 से 226, बायसी 73 से 87 और डगरूआ 142 से 189वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जिले में सबसे खराब प्रदर्शन बनमनखी अंचल का रहा है, जहां फरवरी में 162 वीं रैंक से सीधा गिरकर मार्च में 393वीं अंतिम रैंक पर आ गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।