24 मार्च से सीबीसीएस चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम में चतुर्थ सेमेस्टर में नामांकन
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न नियमित पाठ्

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न नियमित पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-27 के लिए च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस के अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम में चतुर्थ सेमेस्टर में नामांकन की तिथि 24 मार्च से 3 अप्रैल तक निर्धारित कर दी गई है। साथ ही पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर यह भी निर्देशित किया गया है कि सत्र 2023-27 के लिए छात्रों की एबीसी आईडी व एपीएएआर आईडी प्रवेश के माध्यम से एकत्र की जानी चाहिए। छात्रों की एबीसी आईडी संलग्न एक्सेल प्रारूप के माध्यम से पर भेजी जानी चाहिए। प्रवेश के समय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा सभी छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए एबीसी आइडी और अपार आईडी बनाने हेतु स्टेप बताये गये हैं। अपने मोबाईल में डिजी लॉकर एप डाउनलोड और इंस्टॉल करें। ऐप खोलें तथा रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। अपने व्यक्तिगत विवरण नाम, जन्म तिथि आदि भरें और समिट बटन दबाएं। अपना मोबाईल नंबर, यूजर नेम एवं आधार नंबर दर्ज करके लॉगिन करें। लॉगिन के बाद डिजी लॉकर ऐप के डैशबोर्ड में जाएं। सर्च ऑप्शन में एबीसी आईडी सीएआरडी टाइप करें और उसे खोजें। एबीसी आइडी कार्ड का ऑप्शन आने पर उस पर क्लिक करें। अपनी शैक्षणिक जानकारी तथा व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। क्रिएट बटन पर क्लिक करें। उसके बाद एबीसी आईडी व अपार कार्ड तैयार हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।