अर्धनग्न होकर दर्ज करवाया विरोध
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में रविवार को सीनेट की बैठक के दौरान विश्ववि

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में रविवार को सीनेट की बैठक के दौरान विश्वविद्यालय गेट पर प्रशासन के द्वारा छात्र नेताओं को अंदर जाने से रोक दिया था। विभिन्न दलों के छात्र नेता कई समस्याओं की समाधान की दिशा में पहल नहीं होने से सीनेट की बैठक में सीनेट सदस्य के माध्यम से अपना-अपना मुद्दा उठाना चाह रहे थे। इसी क्रम में छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने अपनी टी शर्ट उतार अर्ध नग्न होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया। विश्वविद्यालय अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने कहा कि बजट के लिए सीनेट की बैठक बुलाई गई है, वह बैठक ही असंवैधानिक है। सीनेट सदस्य को अपने कर्तव्यों का बोध होना चाहिए कि छात्रों की समस्या का समाधान के साथ साथ विवि अधिनियम 1976 तथा भारतीय संविधान की रक्षा करनी चाहिए लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा जो सीनेट की बैठक बुलाई गई उसमें पहले की कई संवैधानिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। पिछले कई महीनों से विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष आवाज उठाने के बाद छात्र हित के मुद्दे नकारे जाने के बाद उन्होंने विश्वविद्यालय गेट पर अपना टी शर्ट उतार अर्घ्य नग्न होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। इस मौके पर छात्र नेता आदर्श झा, राजा कुमार, चाहत यादव, मो बिस्मिल, रितेश यादव, करण यादव, चंदन कुमार व डीएम कुमार समेत काफी संख्या में छात्र नेता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।