टोटो और कार की सीधी टक्कर में तीन गंभीर रूप से जख्मी
भवानीपुर में एक कार और टोटो की टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार की शाम को हुई, जब कार ने टोटो को टक्कर मारी। टक्कर के बाद कार सवार वहां से भाग गए। घायलों को इलाज के लिए...

भवानीपुर, एक संवाददाता। रविवार की संध्या साढ़े सात बजे पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच 65 पर दुर्गापुर चौक के पास कार और टोटो के सीधी टक्कर में टोटो सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भवानीपुर की तरफ से आ रही कार नंबर बीआर 11बीएम 5641 ने रुपौली की तरफ से आ रहे टोटो में सीधी टक्कर मार दिया। टोटो में टक्कर मारने के बाद कार सवार सभी लोग कार को घटनास्थल पर छोड़कर वहां से भाग निकले। स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर पहुंचाया गया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके चौधरी एवं एएनएम अनुराधा कुमारी के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया।
घायलों में मोहनपुर थाना क्षेत्र के भवन गौस्वामी का पुतरु अशोक गोस्वामी, सुपौली पंचायत अंतर्गत बभनचक्का निवासी अहमद का पुत्र बाबुल कुमार शामिल हैं जबकि गभीर रूप से घायल तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई । घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी घायलों की स्थिति को चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक मनोज कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर वाहनों को जब्त कर थाना लाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।