पूर्णिया सिटी में बनेगा 55 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। यह आवा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। यह आवासीय विद्यालय न केवल शैक्षणिक आवश्यकता को पूरा करेगा, बल्कि समाज में समानता और समरसता को भी बढ़ावा देगा। पूर्णिया जैसे उभरते शहर में इस प्रकार की योजना का क्रियान्वयन शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगा। खासकर उन बच्चों के लिए जो आर्थिक कारणों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, यह विद्यालय उनके लिए आशा की एक नई किरण साबित होगा। इसके तहत पूर्णिया सिटी में जल्द ही अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए शिक्षा का एक नया अध्याय खुलने जा रहा है। सरकार ने 55 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कराने जा रही है। जहां 560 विद्यार्थियों को निःशुल्क आवास, भोजन, नाश्ता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 5 एकड़ 49 डिसमिल भूमि का लीज प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिससे विद्यालय निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। लीज की प्रक्रिया पूरा हो जाने के साथ ही आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य जल्द ही आरंभ होने के आसार है। प्रशासन की ओर से सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और निर्माण एजेंसी का चयन प्रक्रियारत है। आने वाले वर्षों में यह संस्थान पूर्णिया और आसपास के क्षेत्रों के बच्चों के लिए शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बनेगा।
.....बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास :
बता दें कि सरकार की यह पहल अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को एक सुरक्षित और आधुनिक वातावरण में रहकर पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिलेगा। विद्यालय में कुल 560 बच्चों को नि:शुल्क आवासीय सुविधा दी जाएगी। पोषण युक्त भोजन, नाश्ता और नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था रहेगी। स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला और खेलकूद की सुविधाएं होंगी। प्रशिक्षित शिक्षक और प्रशासनिक स्टाफ बच्चों की शैक्षणिक प्रगति सुनिश्चित करेंगे। विद्यालय परिसर पूरी तरह से सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
.....विद्यालय के लिए जमीन लीज :
यह भूमि सिया वक्फ स्टेट पूर्णिया सिटी 83 के अधीन है, और इस लीज का विधिवत निबंधन पूर्णिया सदर अवर निबंधन कार्यालय में विगत दिन किया गया। लीज निबंधन के अवसर पर सरकार की ओर से उप निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण, रविशंकर और सिया वक्फ बोर्ड के अंतर्गत शहवानो वेगम वक्फ स्टेट 83 पूणिया सिटी के मुतवल्ली मिशन राजा के बीच औपचारिक हस्ताक्षर के साथ पूरा किया गया है। इस लीज के अंतर्गत सरकार सिया वक्फ स्टेट को प्रति वर्ष 9 लाख 33 हजार 300 रुपये का मुआवजा देगी। इस मौके पर पटना से आए सिया वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधि संतोष कुमार, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी कसबा गुंजन कुमार, जिला औकाफ कमेटी पूर्णिया के सचिव मुजफ्फरूज्जमा, गुलरेजुल इस्लाम और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।