स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर पुलिस ने तीन स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसमें सुदामानगर निवासी गुलाबी यादव का पुत्र मिथलेश यादव, सखुवाटोला नि

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर पुलिस ने तीन स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसमें सुदामानगर निवासी मिथलेश यादव, सखुवाटोला निवासी खुशीलाल मंडल और धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सखुवाटोला निवासी कृष्ण कुमार मंडल शामिल है। पुलिस ने तीनों के पास से 8.33 ग्राम स्मैक सहित 4600 रुपया जब्त किया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम अवर निरीक्षक संजीव रंजन लाल पुलिस जवानों के साथ बस स्टैंड के नजदीक वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने के दौरान दोनों के पेंट की जेब से स्मैक बरामद किया गया। उन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने सखुवाटोला निवासी कृष्ण कुमार मंडल के घर छापेमारी की और उसे भी स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई करते हुए तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।