दर्दनाक मौत : कुंभ जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में सांसद के सोशल मीडिया प्रभारी की मौत
-फोटो : 2:3 : बनमनखी, एक संवाददाता। पूर्णिया सांसद के सोशल मीडिया प्रभारी बसुकी नंदन शर्मा उर्फ आर्यन ओम शर्मा की बुधवार सुबह करीब तीन बजे सड़क हादसे

बनमनखी, एक संवाददाता। पूर्णिया सांसद के सोशल मीडिया प्रभारी बसुकी नंदन शर्मा उर्फ आर्यन ओम शर्मा की बुधवार सुबह करीब तीन बजे सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना में 35 वर्षीय आर्यन के माता-पिता और साथ चल रहे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज पटना में चल रहा है। आरा-मोहनिया हाइवे पर सोनवर्षा बाजार के पास बुधवार सुबह तीन बजे एक खड़ी कंटेनर में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार कंटेनर के पिछले हिस्से में फंस गई। बनमनखी राज हाट निवासी बसुकी नंदन शर्मा अपने पिता 60 वर्षीय आशुतोष विश्वकर्मा, अपनी मां 55 वर्षीया नीतू विश्वकर्मा के साथ प्रयागराज स्थित महाकुंभ में स्नान के लिए अपनी निजी क्रेटा से जा रहे थे। आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए तथा दुर्घटना स्थल पर ही बासुकी नंदन शर्मा की मौत हो गई। कार में सवार पिता आशुतोष विश्वकर्मा, उनकी माता एवं ड्राइवर बबलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देखकर आसपास के लोग दौड़े तथा घायलों को किसी तरह कार से बाहर निकाला एवं इलाज के लिए भेजा।
-गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में डेमोस्ट्रेटर थे आर्यन के पिता :
बुधवार अहले सुबह जिस वक्त यह हादसा हुआ। उस समय आर्यन खुद कार ड्राइव कर रहे थे। दुर्घटना में घायल आर्यन ओम शर्मा के पिता बनमनखी स्थित गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में केमिस्ट्री विभाग में डेमोस्ट्रेटर थे। घटना की सूचना जैसे ही उनके परिवार वालों को मिली बनमनखी में कोहराम मच गया। घर पर लोगों का तांता उमड़ पड़ा।
-बहन एवं बेटी को घर पर छोड़ गये थे :
-आर्यन कुंभ जाने से पूर्व घर पर अपने सात वर्षीय बेटी आव्या एवं बहन जूली को छोड़कर निकले थे। शीघ्र ही कुंभ स्नान के बाद लौटने की बात कही थी। राजहाट स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है जबकि बहन एवं बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक आर्यन के छोटे भाई राजस्थान से पटना के लिए रवाना हो गए हैं जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।