Rahul Gandhi gave the task of victory to the district presidents of Bihar Congress Opinion taken in selection of seat बिहार कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को राहुल गांधी ने दिया जीत का टास्क; सीटों, कैंडिडेट्स के चयन में भी राय ली जाएगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Rahul Gandhi gave the task of victory to the district presidents of Bihar Congress Opinion taken in selection of seat

बिहार कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को राहुल गांधी ने दिया जीत का टास्क; सीटों, कैंडिडेट्स के चयन में भी राय ली जाएगी

दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में जिलाध्यक्षों की बैठक हुई। जिसकी अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने की। इस दौरान जिलाध्यक्षों को कांग्रेस सहित महागठबंधन के संयुक्त उम्मीदवारों को जीत दिलाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 4 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
बिहार कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को राहुल गांधी ने दिया जीत का टास्क; सीटों, कैंडिडेट्स के चयन में भी राय ली जाएगी

कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार के सभी 40 सांगठनिक जिलाध्यक्षों को विधानसभा चुनाव का टास्क सौंपा। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में शुक्रवार को बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों को कई निर्देश दिए। जिलाध्यक्षों को कांग्रेस सहित महागठबंधन के संयुक्त उम्मीदवारों को जीत दिलाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

केद्रीय नेतृत्व ने भरोसा दिया कि क्षेत्र में मेहनत करने वाले पार्टी नेताओं को तरजीह मिलेगी। राज्य की एनडीए सरकार की नाकामियों से जनता को अवगत कराने के लिए भी कहा गया। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने जिलाध्यक्षों से 2025 के विधानसभा चुनाव के संबंध में फीडबैक भी लिया। जिलाध्यक्षों ने केंद्रीय नेतृत्व से कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को अधिक से अधिक सीट लेना चाहिए। खासकर पार्टी के लिए अनुकूल और जीत की अधिक संभावना वाली सीटों का चयन किया जाना चाहिए। सीटों और प्रत्याशियों के चयन में जिलाध्यक्षों की राय भी ली जानी चाहिए। इस पर केंद्रीय नेतृत्व ने भरोसा दिया कि जिलाध्यक्षों से राय जरूर ली जाएगी।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस के टिकट के नाम पर फर्जीवाड़ा, राहुल गांधी का पीएस बन 2 लाख की ठगी
ये भी पढ़ें:7 अप्रैल को फिर बिहार आ रहे राहुल, 4 महीने में तीसरा दौरा; जिलाध्यक्षों से बैठक
ये भी पढ़ें:कन्हैया के लिए बेगूसराय जा सकते हैं राहुल, कांग्रेस की नौकरी दो यात्रा चल रही है

बैठक के दौरान जिलाध्यक्षों से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की मजबूत दावेदारी वाली सीटों के बारे भी पूछा गया। माना जा रहा है कि जिलाध्यक्षों के फीडबैक के आधार पर कांग्रेस आलाकमान महागठबंधन में विधानसभा चुनाव में सीटों की दावेदारी पेश करेगी। बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रभारी अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार भी मौजूद थे।