Reach Patna within 3 and a half hours from any corner of Bihar soon Dy CM Vijay Sinha announced बिहार के किसी भी कोने से साढ़े 3 घंटे में पहुंच सकेंगे पटना, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का ऐलान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Reach Patna within 3 and a half hours from any corner of Bihar soon Dy CM Vijay Sinha announced

बिहार के किसी भी कोने से साढ़े 3 घंटे में पहुंच सकेंगे पटना, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का ऐलान

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि साल 2028 तक बिहार के किसी भी कोने से महज साढ़े तीन घंटे में राजधानी पटना पहुंचना संभव होगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 23 Jan 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के किसी भी कोने से साढ़े 3 घंटे में पहुंच सकेंगे पटना, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का ऐलान

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में राज्य के अंदर तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। साल 2028 तक बिहार के किसी भी कोने से लोग पटना साढ़े 3 घंटे के अंदर पहुंच जाएंगे। अभी 5 घंटे में लोग पटना पहुंच जाते हैं। गुरुवार को वे भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर पटना के दारोगा प्रसाद राय पथ स्थित कर्पूरी ठाकुर हॉल में विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते कर्पूरी ठाकुर ने बिना भेदभाव किए हर वर्ग के युवाओं को सरकारी नौकरी दी। उन्होंने राजद नेता लालू प्रसाद का नाम लिए बिना कटाक्ष किया कि कुछ लोग नौकरी के बदले जमीन अपने नाम पर लिखवा लेते थे। विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर शोषितों पीड़ितों की आवाज थे। उन्होंने जिक्र किया कि जब बीआईटी मेसरा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते थे तो हॉस्टल के 101 नंबर कमरा में रहते थे। कर्पूरी इस कमरे में आए थे। उनकी 101 वीं जयंती पर मेरे लिए यह यादगार है।KJ

ये भी पढ़ें:बिहार में 100 साल से ऊपर के 41 हजार वोटर, इस जिले में हैं सबसे ज्यादा बुजुर्ग

सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अतिपिछड़ों को अलग से आरक्षण दिलाया। पिछड़ों, दलितों, शोषित-पीड़ितों को उन्होंने हक दिलाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कर्पूरी ठाकुर को सामाजिक योद्धा बताया। अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधान पार्षद व भाजपा नेता आजाद गांधी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर अतिपिछड़ा समाज पर कर्ज दिया है। यह समाज 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर कर्ज उतारेगा।