Saas and Bahu died in road accident West Champaran married 10 days ago सास और बहू की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 10 दिन पहले ही हुई थी शादी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Saas and Bahu died in road accident West Champaran married 10 days ago

सास और बहू की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 10 दिन पहले ही हुई थी शादी

पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवाल सास और बहू की दर्दनाक मौत हो गई। बहू की 10 दिन पहले ही शादी हुई थी।

वार्ता बेतियाMon, 28 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
सास और बहू की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 10 दिन पहले ही हुई थी शादी

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार सास और बहू की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर यादव टोली निवासी विकास कुमार की पत्नी सुनीता देवी (20) और उसकी मां उषा देवी (45) के रूप में हुई है। बाइक विकास चला रहा था, जो हादसे में बाल-बाल बच गया। विकास और सुनीता की शादी 10 दिन पहले ही हुई थी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह हादसा चनपटिया थाना क्षेत्र के कैथवलिया के पास हुआ।

हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर कुछ दूरी पर गाड़ी छोड़कर भागने लगा। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से डायल-112 की पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टर्माटम के लिए बेतिया स्थित जीएमसीएच भेज दिया। जानकारी के अनुसार, विकास की सास का चनपटिया के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

विकास अपनी पत्नी सुनीता देवी एवं मां उषा देवी को बाइक पर पीछे बैठा कर घर से लौरिया के रास्ते चनपटिया आ रहा था। इसी दौरान कैथवलिया चौक से गैस गोदाम एवं निर्माणाधीन पुल के समीप डायवर्सन पर पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रक ने उनके बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर पीछे बैठी सास और बहू ट्रक के पहिए के नीचे आकर दब गईं। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत , 2 जख्मी; पति संग जा रही थी मायके

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक दीप ने बताया कि दोनों सास-बहू के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के हवाले कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक चालक मझौलिया के चौलाभार निवासी झुन्नू सिंह को हिरासत में रखा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।