Murder in Patarghat Cousin Stabs Chandan Sada Over Chicken Dispute पेट में चाकू घोंप चचेरे भाई की हत्या, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsMurder in Patarghat Cousin Stabs Chandan Sada Over Chicken Dispute

पेट में चाकू घोंप चचेरे भाई की हत्या

पतरघट के खरबन्ना महादलित टोला में चचेरा भाई राजा सादा ने चंदन सादा को चाकू से हत्या कर दिया। परिवार में बीमारी के कारण मांस मछली लाने पर रोक थी। राजा ने जब मुर्गा लाया, तो विवाद हुआ, जिसके बाद चाकू से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 29 March 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
पेट में चाकू घोंप चचेरे भाई की हत्या

पतरघट, एक संवाददाता। पतरघट थाना क्षेत्र के पतरघट वार्ड 7 स्थित खरबन्ना महादलित टोला में गुरुवार की रात चचेरा भाई ने चंदन सादा 30 वर्ष को पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दिया। जिससे गांव मेंसनसनी फैल गयी। मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके पारिवारिक की सदस्य को चेचक हुआ था।जिस कारण घर आंगन में मांस मछली आना वर्जित था। राजा सादा पिता उमेश सादा गुरुवार की रात खाने के लिए मुर्गा लेकर आंगन पहुंचा। घर के लोगों द्वारा मुर्गा बनाने से मना किया। जिसके बाद राजा सादा द्वारा बात नहीं मानने पर उसके चचेरे भाई चंदन सादा पिता कुलदेव सादा से कहासुनी होते हाथापाई होने लगी। आक्रोशित राजा ने चंदन सादा को अपने पास से धारदार चाकू निकालकर पेट में घोंप दिया। परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं देकर आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए सहरसा ले गया। जहां शुक्रवार की सुबह चंदन सादा का इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार एसएफएल टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हत्या के मामले में उपयोग किया गया चाकू बरामद किया। शव का पोस्टमार्टम कराते परिजनों को सौंप दिया। मृतक की मां संजूला देवी के आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। इधर मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।