नौ दिवसीय धवनि संकीर्तन प्रारंभ
पतरघट के धबौली पूर्वी पंचायत में रहुआ दुर्गा मंदिर में नौ दिवसीय श्री श्री 108 नाम ध्वनि संकृत्तन नवाह यज्ञ का आरंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। महिलाएं और कन्याएं नवीन वस्त्र पहनकर जल लेकर आईं और यज्ञ में...

पतरघट, एक संवाददाता। धबौली पूर्वी पंचायत के रहुआ सबैला दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 नाम ध्वनि संकृत्तन नवाह यज्ञ बुधवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। काफी संख्या में महिला व कन्याओं की टोली नवीन वस्त्र धारण कर बाजा गाजा के साथ रहुआ से केशवपुर, धबौली, कपसिया होते कपसिया शीतलपट्टी नदी घाट पर पहुंचकर कलश में जल लिया। तथा भक्तिमय माहौल में सर पर कलश लेकर पुण: रहुआ दुर्गा मंदिर परिसर में पहुंचकर कलश स्थापित किया। नवाह यज्ञ में हरे राम, हरे राम, हरे राम, हरे राम, हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, हरे कृष्ण का लगातार नौ दिन संकृत्तन होगा। जिसमें दुर दराज के कई नामचीन मंडली भाग लेंगे। यज्ञ की सफलता में समस्त रहुआ के धर्म प्रेमी एवं ग्रामीण जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।