Robbery at Rakiya School Smart Class Equipment Stolen ताला तोड़कर किया उच्च विद्यालय में लाखों की चोरी, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsRobbery at Rakiya School Smart Class Equipment Stolen

ताला तोड़कर किया उच्च विद्यालय में लाखों की चोरी

विश्वनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय रकिया में अज्ञात चोर ने स्मार्ट क्लास का ताला तोड़कर लगभग चार लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। प्रधानाध्यापक ने बिहरा थाना में शिकायत दी है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 8 April 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
 ताला तोड़कर किया उच्च विद्यालय में लाखों की चोरी

सत्तर कटैया़, एक संवाददाता। विश्वनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय रकिया के स्मार्ट क्लास में अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनमोल प्रसाद यादव ने चोरी की इस घटना के बाद बिहरा थाना में एक आवेदन देते हुये बताया कि शनिवार को विद्यालय में पठन पाठन के बाद सभी कमरे में ताला लगाकर शिक्षक अपने घर चलेगा गये। सोमवार की सुबह जब विद्यालय खोला गया तो देखा गया कि स्मार्ट क्लास का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे स्मार्ट एलईडी, कम्प्यूटर मॉनिटर, सीपीयू, प्रिंटर, कैमरा, इनभरटर, बैटरी सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई है। प्रधानाध्यापक ने बिहरा थाना पुलिस से इस मामले में पहल कर सामान बरामदगी एवं चोर के खिलाफ समुचित कार्रवाई की मांग की है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जाता है कि विद्यालय में रात्रि प्रहरी भी तैनात है और इसके बाद भी चोरी की इस तरह की घटना घटी है जो आमलोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। चोर द्वारा लगभग चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी करने का अनुमान लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने विद्या के मंदिर में चोरी की इस तरह की घटना को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गहरी छानबीन की मांग की है ताकि चोर की गिरफ्तारी और सामान बरामदगी हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।