25 हजार का इनामी अपराधी चंदन गिरफ्तार
सहरसा पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बिहरा थाना क्षेत्र के रहुआ चौक से की गई। चंदन कुमार के खिलाफ सहरसा जिला में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने...

सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी वांछित कुख्यात अपराधकर्मी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार पूरे जिले में कुख्यात एवं फरार, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 30 मार्च को बिहरा थाना एवं जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम द्वारा सहरसा जिले के 25 हजार रुपए के इनामी वांछित कुख्यात अपराधकर्मी बिहरा थाना क्षेत्र के बेला बगरौली निवासी चंदन कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहुआ चौक से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी बिहरा थाना कांड संख्या 208/24 दिनांक-24.10.2024 में वांछित था। सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी चंदन कुमार के विरुद्ध सहरसा जिला में कई कांड दर्ज है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किया। गिरफ्तार इनामी अपराधी के खिलाफ बिहरा थाना में तीन कांड दर्ज है। टीम में बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, जिला आसूचना ईकाई के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।