स्कूटी पर सवार शिक्षिका को ट्रक ने मारी ठोकर जख्मी
सिमरीबख्तियारपुर में बलवाहाट चौक के समीप मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षिका सीमा कुमारी को टक्कर मार दी। शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के लिए सहरसा के निजी क्लीनिक में...

सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बलवाहाट थाना अंतर्गत बलवाहाट चौक के समीप मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक स्कूटी सवार शिक्षिका को टक्कर मार दिया। जिससे शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना मंगलवार सुबह की है। बलवाहाट से जिले के परमिनिया कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ाने जा रही थी। जख्मी शिक्षिका बलवाहाट थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के विजय झा की पुत्री सीमा कुमारी है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक सिमरीबख्तियारपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रक बलवाहाट चौक के समीप पहुंची की स्कूटी सवार शिक्षिका को ठोकर मार दिया। जिसके बाद शिक्षिका गंभीर रूप आए जख्मी हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। जिसके बाद लोगों के द्वारा जख्मी शिक्षिका के परिजन को घटना की सूचना दी। वही मौके पर पहुंचे परिजन ने स्थानीय लोगों के मदद से उसे सहरसा के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। लेकिन उसकी स्थिति अब भी गंभीर बताई जा रही है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची बलवाहाट पुलिस ने ट्रक सहित चालक व उपचालक को हिरासत में ले कर जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।