पुलिस पर प्राइवेट पार्ट को जख्मी करने का आरोप
दलसिंहसराय के संतलाल दास के पुत्र राहुल कुमार ने पुलिस पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई। राहुल का कहना है कि पुलिस ने उसे...

दलसिंहसराय। चकबहाउद्दीन निवासी संतलाल दास के पुत्र राहुल कुमार ने पुलिस पर बेरहमी पूर्वक मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शुक्रवार को डाक के माध्यम से पत्र भेजकर राहुल ने न्याय की गुहार लगाई है। कहा है कि 17 मार्च को तीन गाड़ियों से उसके घर पहुंची दलसिंहसराय एवं उजियारपुर थाने की पुलिस पूछताछ करने के नाम पर अपने साथ उसे उजियारपुर थाने ले गई। बाद में उसे दलसिंहसराय थाना लाकर रात में पदाधिकारी समेत 5-7 पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से मारपीट किया एवं प्राइवेट पार्ट को डंडा से जख्मी कर दिया। पत्र में कहा गया है कि पुलिस की पिटाई से अचेत होने पर पानी का छींटा देकर होश में लाकर पीटा गया। जिससे कमर के नीचे शरीर के पिछले भाग में काला-काला निशान बन गया। राहुल की माने तो मारपीट व डरा, धमकाकर पुलिस वाले उसे गुनाह कबूल करने के लिये दवाब डाल रहे थे।
महिला से मोबाइल पर हुई मेरी बातचीत के आधार पर पूछताछ के नाम पर पुलिस उसे थाने ले गई थी। जहां उक्त घटना घटी है। एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने पुलिस पर लगाये गये मारपीट के आरोप को पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा कि शक के आधार पर राहुल को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाया गया था। जांच में पीओ पर राहुल के मौजूद रहने का साक्ष्य नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।