बस व ट्रक की सीधी टक्कर में आधा दर्जन जख्मी
दलसिंहसराय के ढेपुरा में एनएच-28 पर बस और ट्रक की सीधी टक्कर में छह से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में बस और ट्रक के चालक शामिल हैं। हादसा मंगलवार की शाम को हुआ, जिसमें गंभीर रूप से घायल दो चालकों को...

दलसिंहसराय । दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ढेपुरा में एनएच-28 पर बस एवं ट्रक की सीधी टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों में बस एवं ट्रक का चालक भी शामिल है। मंगलवार की शाम करीब 6 बजे विद्युत सब ग्रीड के पास यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मची चीख़ पुकार के बीच जुटे ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिये सरकारी एवं निजी अस्पताल में भेजवाया। घायलों में ट्रक चालक पश्चिम बंगाल के हुबली जिला के आरमपुर निवासी प्रदीप कुडु एवं अज्ञात बस चालक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अनुमंडल अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं जख्मी बस यात्री सौरभ को निकट रिश्तेदार इलाज के लिये दूसरे अस्पताल में लेकर चले गये। जबकि अन्य घायलों का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। दुर्घटनाग्रस्त बस धर्मरथ बेगुसराय से पटना जा रही थी। जबकि ट्रक मुसरीघरारी की ओर से बरौनी की ओर जा रही थी। जख्मी बस यात्री सौरभ ने बताया कि दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के दौरान बस की टक्कर ट्रक से हो गई थी। जिसमे बस चालक ड्राइविंग सीट पर ही फंस गया था। थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि एनएच पर बस व ट्रक की टक्कर में गम्भीर रूप से घायल दोनो चालको को अनुमंडल अस्पताल से गम्भीर अवस्था मे अन्यत्र रेफर किया गया है। पुलिस ने सड़क जाम समाप्त करा दोनो वाहनों को कब्जे में ले लिया है।ट्रक की ठोकर से एक जख्मी: नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल चौक के पास मंगलवार की रात ट्रक की ठोकर से एक शख्स जख्मी हो गया। जख्मी बीएड काॅलेज के पास के रहने वाले शंभू नाथ ठाकुर के रूप में की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।